ETV Bharat / bharat

डीजे पर बजा 22 में आएंगे अखिलेश, जमकर हुआ बवाल - बहुभोज कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बहुभोज कार्यक्रम में हो रहे डांस के दौरान कुछ लोगों ने डांसर के साथ छेड़खानी कर दी. जिसको लोकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों के 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

डीजे पर बजा 22 में आएंगे अखिलेश
डीजे पर बजा 22 में आएंगे अखिलेश
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 5:40 PM IST

लखनऊ : वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित गोसाईपुर गांव में रविवार की रात आर्केस्ट्रा पर डांस के दौरान डांसर से छेड़खानी के विरोध में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटना की जांच कराई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव में रविवार को मध्य रात में एक बहुभोज कार्यक्रम था. यहां आर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था की गई थी. जिसमें '22 में आएंगे अखिलेश' गाने पर डांस के दौरान डांसर के साथ छेड़खानी हो गई. जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई. इस दौरान युवकों ने ईंट-पत्थर और लाठी डंडा भी चलाया और नई नवेली दुल्हन का दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास रात में किया गया. मारपीट में दोनों पक्षों से 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

पढ़ें- शादी में बार-बालाओं का डांस कराना पड़ गया मंहगा, 250 लोगों पर केस दर्ज

बिना परमिशन आर्केस्ट्रा करवाने के डर से अभी तक पीड़ित ने नहीं दर्ज कराया मुकदमा
पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हरहुआ चौकी प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि रात में मामले की जानकारी हुई थी. पीड़ित चौकी पर आए थे तो उनको थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए भेजा गया था. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. कोरोना काल में आर्केस्ट्रा का आयोजन होने के बारे में उन्होंने कहा कि हमसे कोई परमिशन नहीं ली गई थी. पूरे मामले में बड़ागांव के एसओ से फोन पर बातचीत की गई तो एसओ ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है जांच की जा रही है.

लखनऊ : वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित गोसाईपुर गांव में रविवार की रात आर्केस्ट्रा पर डांस के दौरान डांसर से छेड़खानी के विरोध में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटना की जांच कराई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव में रविवार को मध्य रात में एक बहुभोज कार्यक्रम था. यहां आर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था की गई थी. जिसमें '22 में आएंगे अखिलेश' गाने पर डांस के दौरान डांसर के साथ छेड़खानी हो गई. जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई. इस दौरान युवकों ने ईंट-पत्थर और लाठी डंडा भी चलाया और नई नवेली दुल्हन का दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास रात में किया गया. मारपीट में दोनों पक्षों से 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

पढ़ें- शादी में बार-बालाओं का डांस कराना पड़ गया मंहगा, 250 लोगों पर केस दर्ज

बिना परमिशन आर्केस्ट्रा करवाने के डर से अभी तक पीड़ित ने नहीं दर्ज कराया मुकदमा
पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हरहुआ चौकी प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि रात में मामले की जानकारी हुई थी. पीड़ित चौकी पर आए थे तो उनको थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए भेजा गया था. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. कोरोना काल में आर्केस्ट्रा का आयोजन होने के बारे में उन्होंने कहा कि हमसे कोई परमिशन नहीं ली गई थी. पूरे मामले में बड़ागांव के एसओ से फोन पर बातचीत की गई तो एसओ ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 9, 2021, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.