ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: समलैंगिक संबंधों का विरोध होने पर युवती ने थाने में काटा गला - समलैंगिक प्यार

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के धर्मपुरी में एक युवती ने समलैंगिक प्यार (Lesbian Relationship) का परिवार वालों द्वारा विरोध किए जाने पर थाने के बाथरूम में हाथ और गर्दन की नस काट ली. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

समलैंगिक संबंध
समलैंगिक संबंध
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 4:27 PM IST

धर्मपुरी (तमिलनाडु): तमिलनाडु (Tamil Nadu) के धर्मपुरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवती ने समलैंगिक प्यार (Lesbian Relationship) का विरोध होने के चलते पुलिस थाने के बाथरूम में अपने हाथ और गर्दन की नस काट ली. पुलिसकर्मियाों को जब इसका पता चला तो उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेनाग्राम एर्ककोलपट्टी के शिवप्रकाश ने कुछ दिनों पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी सबीला (21) लापता है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस को पता चला कि सबीला अपनी दोस्त धरन्या (22) के साथ कोयंबटूर चली गई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस कोयंबटूर पहुंची और दोनों ढूंढकर वापस ले आई.

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि धरन्या ने नंगवल्ली प्राइवेट कॉलेज से बीएससी बायो-टेक्निकल की पढ़ाई पूरी की थी और कोयंबटूर के टाइटल पार्क में ट्रेनिंग कर रही थी. सबीला भी उसी कॉलेज से बीएससी बायोटेक थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। जांच में यह बात सामने आई कि दोनों युवतियों के बीच कॉलेज के समय से ही प्यार था.

इस संबंध में सबीला के परिवार ने पिछले दो महीने से उसे बिना कॉलेज भेजे घर पर ही रखा हुआ था. सबीला बीती 30 अक्टूबर को घर से निकली और धरन्या से मिलने कोयंबटूर पहुंच गई. 9 नवंबर को पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए लेकर आई और उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया. इन दोनों लड़कियों को काउंसलिंग के लिए पेनाग्राम ऑल वूमेन पुलिस स्टेशन लाया गया था, जहां इन दोनों को काउंसलिंग दी गई.

पढ़ें: राजस्थान: जैसलमेर के मोहनगढ़ में मिली बमनुमा वस्तु, फैली सनसनी

लेकिन इस दौरान उन दोनों ने कहा कि वे एक दूसरे से अलग नहीं हो सकते हैं और वे दोनों साथ रहेंगे. इसके बाद धरन्या उस थाने के शौचालय में गई और छिपे हुए ब्लेड से अपने दाहिने हाथ और गर्दन की नस को काट लिया. यह देख पुलिस ने फौरन उसे बाथरूम से बाहर निकाला और पेन्नारम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. उसे आगे के इलाज के लिए धर्मपुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

धर्मपुरी (तमिलनाडु): तमिलनाडु (Tamil Nadu) के धर्मपुरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवती ने समलैंगिक प्यार (Lesbian Relationship) का विरोध होने के चलते पुलिस थाने के बाथरूम में अपने हाथ और गर्दन की नस काट ली. पुलिसकर्मियाों को जब इसका पता चला तो उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेनाग्राम एर्ककोलपट्टी के शिवप्रकाश ने कुछ दिनों पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी सबीला (21) लापता है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस को पता चला कि सबीला अपनी दोस्त धरन्या (22) के साथ कोयंबटूर चली गई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस कोयंबटूर पहुंची और दोनों ढूंढकर वापस ले आई.

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि धरन्या ने नंगवल्ली प्राइवेट कॉलेज से बीएससी बायो-टेक्निकल की पढ़ाई पूरी की थी और कोयंबटूर के टाइटल पार्क में ट्रेनिंग कर रही थी. सबीला भी उसी कॉलेज से बीएससी बायोटेक थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। जांच में यह बात सामने आई कि दोनों युवतियों के बीच कॉलेज के समय से ही प्यार था.

इस संबंध में सबीला के परिवार ने पिछले दो महीने से उसे बिना कॉलेज भेजे घर पर ही रखा हुआ था. सबीला बीती 30 अक्टूबर को घर से निकली और धरन्या से मिलने कोयंबटूर पहुंच गई. 9 नवंबर को पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए लेकर आई और उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया. इन दोनों लड़कियों को काउंसलिंग के लिए पेनाग्राम ऑल वूमेन पुलिस स्टेशन लाया गया था, जहां इन दोनों को काउंसलिंग दी गई.

पढ़ें: राजस्थान: जैसलमेर के मोहनगढ़ में मिली बमनुमा वस्तु, फैली सनसनी

लेकिन इस दौरान उन दोनों ने कहा कि वे एक दूसरे से अलग नहीं हो सकते हैं और वे दोनों साथ रहेंगे. इसके बाद धरन्या उस थाने के शौचालय में गई और छिपे हुए ब्लेड से अपने दाहिने हाथ और गर्दन की नस को काट लिया. यह देख पुलिस ने फौरन उसे बाथरूम से बाहर निकाला और पेन्नारम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. उसे आगे के इलाज के लिए धर्मपुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.