ETV Bharat / bharat

तीन किलो अफीम डिलीवर करने पर मिलते थे 7 हजार रुपये, STF ने किया बड़ा खुलासा

बरेली में अफीम तस्कर गिरफ्तार (Opium smuggler arrested in Bareilly) किया गया है. एसटीएफ ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसको अफीम की हर डिलीवरी पर 7 हजार रुपये मिलते थे. गिरफ्तार किया गया शख्स कैरियर के रूप में काम कर रहा था.

Opium smuggler arrested in Bareilly
बरेली में अफीम तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 10:17 AM IST

बरेली: झारखंड का रहने वाला एक व्यक्ति अफीम तस्करों के लिए कैरियर बॉय का काम करता था. उसे हर डिलीवरी के लिए 7 हजार रुपये मिलते थे. गुरुवार को जब वह नशे खेप की डिलीवरी देने बरेली पहुंचा, तो एसटीएफ की बरेली यूनिट ने उसे 3 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार (Opium smuggler arrested in Bareilly) कर लिया.

झारखंड से नशे का कारोबार करने वाले तस्कर बरेली और आसपास के जिलों में आकर अफीम सप्लाई करते हैं. इस सूचना पर एसटीएफ बरेली यूनिट की टीम ने अफीम तस्कर के कैरियर बॉय को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वह झारखंड से 3 किलो अफीम लेकर पैकेट डिलीवर करने के लिए बरेली पहुंचा था. मुखबिर की सूचना पर बरेली एसटीएफ यूनिट ने बारादरी थाना क्षेत्र के बस अड्डे से उसे गिरफ्तार कर लिया. इस अफीम तस्कर का नाम हरि गिरी है और वो झारखंड का निवासी है. ये पहले भी कई बार झारखंड से बरेली और आसपास के जिलों में अफीम की सप्लाई कर चुका था.


पैकेट डिलीवर करने पर मिलते थे 7000 रुपये: बरेली एसटीएफ यूनिट की गिरफ्त में आया अफीम तस्कर हरि गिरि झारखंड से बरेली अफीम की सप्लाई करने आता था और इसके बदले में उसे 7 हजार रुपये मिलते थे. पहले वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था. बिना मेहनत के अधिक पैसा कमाने की चाहत में वह नशे के कारोबार में कैरियर बॉय का काम करने लगा. अब वो सलाखों के पीछे है.

बैग में लेकर आया था अफीम: एसटीएफ (up barielly stf team) की पूछताछ में आरोपी हरि गिरी ने बताया कि अफीम कपड़ों के बैग में छिपाकर लाई जाती है. ट्रेन और बस में कपड़ों के बीच में पैकेट रख लिए जाते हैं. इससे किसी को कोई शक नहीं होता. इसके पहले भी वो अलग-अलग स्थानों पर अफीम सप्लाई कर चुका था.

बरेली एसटीएफ यूनिट प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी हरि गिरी झारखंड से बरेली और आसपास के इलाकों में अफीम की सप्लाई कर रहा था. तीन किलो अफीम के साथ उसको गिरफ्तार किया गया है. उसको हर डिलीवरी के 7 हजार रुपये मिलते थे.

बरेली: झारखंड का रहने वाला एक व्यक्ति अफीम तस्करों के लिए कैरियर बॉय का काम करता था. उसे हर डिलीवरी के लिए 7 हजार रुपये मिलते थे. गुरुवार को जब वह नशे खेप की डिलीवरी देने बरेली पहुंचा, तो एसटीएफ की बरेली यूनिट ने उसे 3 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार (Opium smuggler arrested in Bareilly) कर लिया.

झारखंड से नशे का कारोबार करने वाले तस्कर बरेली और आसपास के जिलों में आकर अफीम सप्लाई करते हैं. इस सूचना पर एसटीएफ बरेली यूनिट की टीम ने अफीम तस्कर के कैरियर बॉय को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वह झारखंड से 3 किलो अफीम लेकर पैकेट डिलीवर करने के लिए बरेली पहुंचा था. मुखबिर की सूचना पर बरेली एसटीएफ यूनिट ने बारादरी थाना क्षेत्र के बस अड्डे से उसे गिरफ्तार कर लिया. इस अफीम तस्कर का नाम हरि गिरी है और वो झारखंड का निवासी है. ये पहले भी कई बार झारखंड से बरेली और आसपास के जिलों में अफीम की सप्लाई कर चुका था.


पैकेट डिलीवर करने पर मिलते थे 7000 रुपये: बरेली एसटीएफ यूनिट की गिरफ्त में आया अफीम तस्कर हरि गिरि झारखंड से बरेली अफीम की सप्लाई करने आता था और इसके बदले में उसे 7 हजार रुपये मिलते थे. पहले वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था. बिना मेहनत के अधिक पैसा कमाने की चाहत में वह नशे के कारोबार में कैरियर बॉय का काम करने लगा. अब वो सलाखों के पीछे है.

बैग में लेकर आया था अफीम: एसटीएफ (up barielly stf team) की पूछताछ में आरोपी हरि गिरी ने बताया कि अफीम कपड़ों के बैग में छिपाकर लाई जाती है. ट्रेन और बस में कपड़ों के बीच में पैकेट रख लिए जाते हैं. इससे किसी को कोई शक नहीं होता. इसके पहले भी वो अलग-अलग स्थानों पर अफीम सप्लाई कर चुका था.

बरेली एसटीएफ यूनिट प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी हरि गिरी झारखंड से बरेली और आसपास के इलाकों में अफीम की सप्लाई कर रहा था. तीन किलो अफीम के साथ उसको गिरफ्तार किया गया है. उसको हर डिलीवरी के 7 हजार रुपये मिलते थे.

कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, 20 सेकंड मौत का तांडव LIVE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.