ETV Bharat / bharat

Second flight from Israel lands Delhi airport: इजराइल से 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान दिल्ली पहुंची

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Oct 14, 2023, 8:13 AM IST

ऑपरेशन अजय (Operation Ajays second flight ) के तहत इजराइल से 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर (Second flight from Israel lands Delhi airport) उतरी. इजराइल से नागरिकों को लाने का अभियान जारी रहेगा.

Second flight carrying 235 Indian nationals from Israel lands at Delhi airport
इजराइल से 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान दिल्ली पहुंची

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने का अभियान जारी है. भारत सरकार की मदद से भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचा. इन्हें विशेष विमान से लाया गया. इसमें 235 भारतीय नागरिक सवार थे. इससे पहले शुक्रवार को पहला जत्था लाया गया था. विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह इजराइल से आए भारतीय नागरिकों की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद रहे.

  • #WATCH | Various state governments have sent their representatives to Delhi airport as the second flight carrying 235 Indian nationals from Israel, arrived here today. pic.twitter.com/kuhAMjZWHg

    — ANI (@ANI) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत सरकार ने 7 अक्टूबर को गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायली शहरों पर किए गए हमलों के बाद घर लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया. इसके तहत पहला जत्था शुक्रवार को पहुंचा. वहीं, दूसरा जत्था भी आज भारत पहुंच चुका है. इस जत्थे में 235 भारतीय शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से भारतीयों को लाने का अभियान फिलहाल जारी रहेगा. भारतीय दूतावास की ओर से इजराइल से भारतीय नागरिकों की अगली खेप लाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. इजराइल में इच्छुक भारतीयों से संपर्क किया गया है. भारत सरकार के इस पहल को काफी प्रोत्साहन मिला है.

ये भी पढ़ें- Palestinian Israeli Conflict : CIA ने इजरायल पर हमास के हमले को लेकर दी थी चेतावनी, जानें क्या थी 'इंटेल'

बता दें कि इससे पहले इजराइल से भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए पहली चार्टर उड़ान बृहस्पतिवार देर शाम बेन गुरियन हवाई अड्डे से युद्धग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले 211 वयस्कों और एक शिशु को लेकर रवाना हुई थी. यह शुक्रवार सुबह भारतीय राजधानी दिल्ली पहुंची थी. पहले आओ पहले पाओ के तहत नागरिकों को लाया जा रहा है. सरकार उनके आने का खर्च उठा रही है. बताया जा रहा है कि इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं. इनमें कई छात्र, और आईटी पेशेवर हैं.

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने का अभियान जारी है. भारत सरकार की मदद से भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचा. इन्हें विशेष विमान से लाया गया. इसमें 235 भारतीय नागरिक सवार थे. इससे पहले शुक्रवार को पहला जत्था लाया गया था. विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह इजराइल से आए भारतीय नागरिकों की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद रहे.

  • #WATCH | Various state governments have sent their representatives to Delhi airport as the second flight carrying 235 Indian nationals from Israel, arrived here today. pic.twitter.com/kuhAMjZWHg

    — ANI (@ANI) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत सरकार ने 7 अक्टूबर को गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायली शहरों पर किए गए हमलों के बाद घर लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया. इसके तहत पहला जत्था शुक्रवार को पहुंचा. वहीं, दूसरा जत्था भी आज भारत पहुंच चुका है. इस जत्थे में 235 भारतीय शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से भारतीयों को लाने का अभियान फिलहाल जारी रहेगा. भारतीय दूतावास की ओर से इजराइल से भारतीय नागरिकों की अगली खेप लाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. इजराइल में इच्छुक भारतीयों से संपर्क किया गया है. भारत सरकार के इस पहल को काफी प्रोत्साहन मिला है.

ये भी पढ़ें- Palestinian Israeli Conflict : CIA ने इजरायल पर हमास के हमले को लेकर दी थी चेतावनी, जानें क्या थी 'इंटेल'

बता दें कि इससे पहले इजराइल से भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए पहली चार्टर उड़ान बृहस्पतिवार देर शाम बेन गुरियन हवाई अड्डे से युद्धग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले 211 वयस्कों और एक शिशु को लेकर रवाना हुई थी. यह शुक्रवार सुबह भारतीय राजधानी दिल्ली पहुंची थी. पहले आओ पहले पाओ के तहत नागरिकों को लाया जा रहा है. सरकार उनके आने का खर्च उठा रही है. बताया जा रहा है कि इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं. इनमें कई छात्र, और आईटी पेशेवर हैं.

Last Updated : Oct 14, 2023, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.