तेल अवीव : इजरायल और हमास और अन्य फिलिस्तीन समर्थक संगठनों के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार लगातार इजरायल में रह रहे भारतीयों को वहां से निकालने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में भारत सरकार ऑपरेशन अजय चला रही है. रविवार को 'ऑपरेशन अजय' के तहत चौथी उड़ान तड़के इज़राइल से भारत के लिए रवाना हुई. यह जानकारी खुद विदेठ मंत्री ने दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इस संबंध में एक पोस्ट किया.
-
#OperationAjay
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2nd flight of the day departs from Tel Aviv carrying 274 passengers. pic.twitter.com/UeRQGhamuN
">#OperationAjay
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 14, 2023
2nd flight of the day departs from Tel Aviv carrying 274 passengers. pic.twitter.com/UeRQGhamuN#OperationAjay
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 14, 2023
2nd flight of the day departs from Tel Aviv carrying 274 passengers. pic.twitter.com/UeRQGhamuN
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार तड़के एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से ऑपरेशन अजय से संबंधित ताजा जानकारियां साझा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि 'ऑपरेशन अजय' के तहत, 274 भारतीयों के साथ चौथी उड़ान रविवार तड़के इजराइल से भारत के लिए रवाना हुई.
जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इजराइल से भारत के लिए प्रस्थान करने वाली यह एक दिन में दूसरी उड़ान है. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया कि ऑपरेशन अजय दिन की दूसरी उड़ान 274 यात्रियों को लेकर तेल अवीव से रवाना हुई.
इससे पहले विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया था कि इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय रहते हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर इजरायल से भारत आने के इच्छुक नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया गया है. इसके लिए भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया है.