ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में किंग किलर का खौफ, पुलिस को दी हत्या की खुली चुनौती, मचा हड़कंप - Killer King challenge to Bemetara police

bemetara crime news आपने फिल्मों में किलर और उसके पैटर्न से जुड़ी स्टोरी खूब देखी होगी.लेकिन आज हम आपको जिस किलर के बारे में बताने जा रहे हैं.उसने अपने गुनाह की किताब का पहला पन्ना लिख दिया है. Killer King challenge to Bemetara police बेरहमी से हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक खत लिखा. जिसमें उसने अगली हत्या का दिन भी तय कर रखा है. Open challenge to police after murder in Bemetara

Open challenge to police after murder in Bemetara
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में किंग किलर का खौफ
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 9:07 PM IST

बेमेतरा पुलिस का बयान

बेमेतरा : bemetara crime news बुधवार को बेमेतरा के नवागढ़ थाना क्षेत्र (Nawagarh police station area)के अंतर्गत ग्राम खैरी में अज्ञात युवक की हत्या खुलासा हुआ. जिसमें युवक का सिर कुचल कर मर्डर की बात सामने आई. इस मर्डर कांड में सबसे बड़ी बात ये है कि हत्यारे ने शव के पास एक लेटर छोड़ा है. हत्यारा कौन है. कहां से आया है. यह पुलिस के लिए बड़ी पहेली है. अनजान शख्स की हत्या और फिर पुलिस के लिए चुनौती भरा खत छोड़ना कहीं ना कहीं अब चिंता का सबब बन गया है. क्योंकि हत्या जिसने भी की है उसने इस खत में अगली हत्या की तारीख लिख छोड़ी है. साथ ही साथ अपना नाम कोड वर्ड में अपने आप को किंग बताया है.Open challenge to police after murder in Bemetara.

कहां का है मामला : Killer King challenge to Bemetara police नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैरी गांव का है. जहां पर ग्रामीणों ने जब सुबह गांव के बाहर अज्ञात युवक के शव को देखा. जिसकी जानकारी नवागढ़ थाने की पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की. अब तक मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. देखने से प्रतीत हो रहा है कि अज्ञात ने युवक की सिर कुचलकर हत्या की है. वहीं मौके से नवागढ़ खाने की पुलिस ने एक चिट्ठी बरामद की है. जिसमें आरोपी ने अपने आपको किंग बताया है और लिखा है कि 18 दिसंबर को वह एक और हत्या को अंजाम देने वाला है और पुलिस को खुला चैलेंज किया है.

मौके से मिला पत्र
मौके से मिला पत्र

ये भी पढ़ें- बेमेतरा में अवैध दवाखाना और मेडिकल स्टोर सील

बेमेतरा पुलिस को किलर किंग की चुनौती : पुलिस ने जिस चिट्ठी को बरामद किया है उसमें सिर्फ हत्या की तारीख लिखी गई है. साथ ही साथ चुनौती भी दी गई है. अब किलर सच में कोई हत्या करने वाला है या फिर पुलिस को गुमराह करने के मकसद से इस चिट्ठी का सहारा लिया है ये कोई नहीं जानता.लेकिन पुलिस हत्या के इस मामले और पैटर्न को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही है. क्योंकि यदि सच में 18 तारीख को हत्या हुई और पुलिस के लिए फिर एक खुली चिट्ठी छोड़ी गई तो आप समझ ही सकते हैं कि मामला किस ओर और कितना गंभीर हो जाएगा.Bemetara crime news

क्या है पुलिस का बयान: बेमेतरा के एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने कहा" कि नवागढ़ में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है. किसी ने इसके साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया है. एडिशनल एसपी ने कहा कि मौके से कुछ साक्ष्य मिले हैं. जिसकी विवेचना की जा रही है. अभी हम मृतक की पहचान में लगे हुए हैं जल्द ही मामले को सुलझा लिया जायेगा"

बेमेतरा पुलिस का बयान

बेमेतरा : bemetara crime news बुधवार को बेमेतरा के नवागढ़ थाना क्षेत्र (Nawagarh police station area)के अंतर्गत ग्राम खैरी में अज्ञात युवक की हत्या खुलासा हुआ. जिसमें युवक का सिर कुचल कर मर्डर की बात सामने आई. इस मर्डर कांड में सबसे बड़ी बात ये है कि हत्यारे ने शव के पास एक लेटर छोड़ा है. हत्यारा कौन है. कहां से आया है. यह पुलिस के लिए बड़ी पहेली है. अनजान शख्स की हत्या और फिर पुलिस के लिए चुनौती भरा खत छोड़ना कहीं ना कहीं अब चिंता का सबब बन गया है. क्योंकि हत्या जिसने भी की है उसने इस खत में अगली हत्या की तारीख लिख छोड़ी है. साथ ही साथ अपना नाम कोड वर्ड में अपने आप को किंग बताया है.Open challenge to police after murder in Bemetara.

कहां का है मामला : Killer King challenge to Bemetara police नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैरी गांव का है. जहां पर ग्रामीणों ने जब सुबह गांव के बाहर अज्ञात युवक के शव को देखा. जिसकी जानकारी नवागढ़ थाने की पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की. अब तक मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. देखने से प्रतीत हो रहा है कि अज्ञात ने युवक की सिर कुचलकर हत्या की है. वहीं मौके से नवागढ़ खाने की पुलिस ने एक चिट्ठी बरामद की है. जिसमें आरोपी ने अपने आपको किंग बताया है और लिखा है कि 18 दिसंबर को वह एक और हत्या को अंजाम देने वाला है और पुलिस को खुला चैलेंज किया है.

मौके से मिला पत्र
मौके से मिला पत्र

ये भी पढ़ें- बेमेतरा में अवैध दवाखाना और मेडिकल स्टोर सील

बेमेतरा पुलिस को किलर किंग की चुनौती : पुलिस ने जिस चिट्ठी को बरामद किया है उसमें सिर्फ हत्या की तारीख लिखी गई है. साथ ही साथ चुनौती भी दी गई है. अब किलर सच में कोई हत्या करने वाला है या फिर पुलिस को गुमराह करने के मकसद से इस चिट्ठी का सहारा लिया है ये कोई नहीं जानता.लेकिन पुलिस हत्या के इस मामले और पैटर्न को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही है. क्योंकि यदि सच में 18 तारीख को हत्या हुई और पुलिस के लिए फिर एक खुली चिट्ठी छोड़ी गई तो आप समझ ही सकते हैं कि मामला किस ओर और कितना गंभीर हो जाएगा.Bemetara crime news

क्या है पुलिस का बयान: बेमेतरा के एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने कहा" कि नवागढ़ में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है. किसी ने इसके साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया है. एडिशनल एसपी ने कहा कि मौके से कुछ साक्ष्य मिले हैं. जिसकी विवेचना की जा रही है. अभी हम मृतक की पहचान में लगे हुए हैं जल्द ही मामले को सुलझा लिया जायेगा"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.