ETV Bharat / bharat

इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच के लिए मिलेंगे ऑनलाइन टिकट, होगी होम डिलीवरी - इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टी20

रांची में होने वाले इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री होगी. ऑनलाइन टिकट लेने वालों को लाइन में टिकट लेने के लिए नहीं लगना पड़ेगा. टिकट उनके घर भेज दिया जाएगा.

जेएससीए स्टेडियम
India and New Zealand at JSCA Stadium
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:14 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में 27 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए टिकटों का रेट जारी कर दिया गया है. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होगी. मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें: रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20, मैच देखने के लिए कम से कम लगेंगे हजार रुपए

रांची में 27 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड टी20 मैच होना है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन यानी जेएससीए ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. दोनों टीमों की सुरक्षा से लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. टिकटों की बिक्री 24 से 26 जनवरी तक होगी. हमेशा की तरह वेस्टगेट की तरफ टिकटों की बिक्री की व्यवस्था की जा रही है.

ऑनलाइन टिकट मिलेंगे: पिछली बार जब रांची में मैच हुआ था तो ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जेएससीए के नियमानुसार ऑनलाइन टिकट वाले क्यूआर पेपर को काउंटर पर लाकर दिखाना था. उसके बाद काउंटर से ही टिकट देने की व्यवस्था की गयी थी. इसके कारण लोगों को काउंटर पर लंबी लाइन लगानी पड़ी थी, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक साथ भारी संख्या में दर्शकों के टिकट काउंटर के पास पहुंचे पर पुलिस को भी सुरक्षा मुहैया कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि ऑनलाइन टिकटों की व्यवस्था कैसी हो इसे लेकर बैठक की गई. जिसमें ये फैसला लिया गया कि ऑनलाइन टिकट बेचे जाएंगे. लेकिन इस बार ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद उसे लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. टिकटों की होम डिलीवरी होगी.

अगर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री होती है तो फिर उन्हें काउंटर से दूसरी टिकट लेनी होगी या नहीं.

अतिरिक्त पुलिस बल की मांग: ग्राउंड के बार सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने अतरिक्त अफसरों की डिमांड की है. रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट मैच, गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की डिमांड पुलिस मुख्यालय से की गई है. 24 जनवरी तक अफसर और अतिरिक्त बल रांची में डिप्यूट कर देने की संभावना है. ऐसे महत्वपूर्ण समय में पुलिस कोई भी रिस्क उठाना नहीं चाहती है.

मैच को लेकर तैयारी शुरूः भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच को लेकर स्टेडियम और उसके बाहर की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन, रांची पुलिस और जेएससीए प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठकें लगातार जारी हैं. दोनों टीमें 25 जनवरी को रांची पहुंच जाएंगी. 26 जनवरी को दोनों टीमें स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. इस दौरान खिलाड़ियों के लिए होटल से लेकर स्टेडियम तक की सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम के लिए दो हजार से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी.

मैच को लेकर एक्स्ट्रा सीसीटीवी की व्यवस्थाः सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम और उसके बाहर अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. साथ ही धुर्वा में ही कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. कंट्रोल रूम में 20 से अधिक कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के साथ तैनात करने की योजना बनाई गई है. पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखना चाहती है. क्योंकि मैच के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में 27 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए टिकटों का रेट जारी कर दिया गया है. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होगी. मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें: रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20, मैच देखने के लिए कम से कम लगेंगे हजार रुपए

रांची में 27 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड टी20 मैच होना है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन यानी जेएससीए ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. दोनों टीमों की सुरक्षा से लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. टिकटों की बिक्री 24 से 26 जनवरी तक होगी. हमेशा की तरह वेस्टगेट की तरफ टिकटों की बिक्री की व्यवस्था की जा रही है.

ऑनलाइन टिकट मिलेंगे: पिछली बार जब रांची में मैच हुआ था तो ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जेएससीए के नियमानुसार ऑनलाइन टिकट वाले क्यूआर पेपर को काउंटर पर लाकर दिखाना था. उसके बाद काउंटर से ही टिकट देने की व्यवस्था की गयी थी. इसके कारण लोगों को काउंटर पर लंबी लाइन लगानी पड़ी थी, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक साथ भारी संख्या में दर्शकों के टिकट काउंटर के पास पहुंचे पर पुलिस को भी सुरक्षा मुहैया कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि ऑनलाइन टिकटों की व्यवस्था कैसी हो इसे लेकर बैठक की गई. जिसमें ये फैसला लिया गया कि ऑनलाइन टिकट बेचे जाएंगे. लेकिन इस बार ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद उसे लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. टिकटों की होम डिलीवरी होगी.

अगर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री होती है तो फिर उन्हें काउंटर से दूसरी टिकट लेनी होगी या नहीं.

अतिरिक्त पुलिस बल की मांग: ग्राउंड के बार सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने अतरिक्त अफसरों की डिमांड की है. रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट मैच, गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की डिमांड पुलिस मुख्यालय से की गई है. 24 जनवरी तक अफसर और अतिरिक्त बल रांची में डिप्यूट कर देने की संभावना है. ऐसे महत्वपूर्ण समय में पुलिस कोई भी रिस्क उठाना नहीं चाहती है.

मैच को लेकर तैयारी शुरूः भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच को लेकर स्टेडियम और उसके बाहर की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन, रांची पुलिस और जेएससीए प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठकें लगातार जारी हैं. दोनों टीमें 25 जनवरी को रांची पहुंच जाएंगी. 26 जनवरी को दोनों टीमें स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. इस दौरान खिलाड़ियों के लिए होटल से लेकर स्टेडियम तक की सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम के लिए दो हजार से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी.

मैच को लेकर एक्स्ट्रा सीसीटीवी की व्यवस्थाः सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम और उसके बाहर अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. साथ ही धुर्वा में ही कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. कंट्रोल रूम में 20 से अधिक कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के साथ तैनात करने की योजना बनाई गई है. पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखना चाहती है. क्योंकि मैच के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.