तिरुपत्तूर : तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में एक परिवार ने 28 साल के बेटे की खराब लत को छुड़ाने के लिए फटकार लगाई तो उसने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम आनंदन है. वह चेन्नई में एक आईटी कंपनी का कर्मचारी है.
दरअसल, आनंदन को मोबाइल पर ऑनलाइन रमी खेलने की लत लग गई थी. ऑनलाइन रमी के चक्कर में उसने लाखों रुपये बर्बाद कर लिये थे. शनिवार को वह स्थानीय निकाय चुनाव में वोट डालने के लिए गांव आया था. उसे ऑनलाइन रमी खेलते देख उसकी मां और भाई ने उसे टोका और फटकार लगाई. यह तक कहा कि परिवार पहले ही कर्जे में डूबा है, उस पर वह रमी में पैसे बर्बाद कर रहा है और परिवार को आर्थिक रूप से मदद नहीं कर रहा है.
इससे आनंदन परेशान होकर आत्महत्या करने का फैसला ले लिया. उसने अपने कमरे में खुद को फांसी लगा ली. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनंदन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए तिरुपत्तूर सरकारी अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच जारी रखी गई है.