नई दिल्ली : देश में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से शिक्षक और छात्र ऑनलाइन क्लास को तत्काल स्थगित करने की मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर 16 मई तक ऑनलाइन क्लास को बंद कर दिया है.
16 मई तक क्लास बंद
दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑनलाइन टीचिंग को 16 मई तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया है.
बता दें कि छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से लगातार क्लास स्थगित करने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: JNU में लगा कोविड-19 टेस्टिंग कैंप, शाम 5 बजे तक करवा सकते हैं टेस्ट
छात्रों का कहना था कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह ऑनलाइन क्लास ले सकें क्योंकि कुछ छात्रों का परिवार संक्रमण से जूझ रहा है तो कई छात्र खुद भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं कई शिक्षक भी कोरोना से संक्रमित हैं तो कई लोग जान तक गंवा चुके हैं.