ETV Bharat / bharat

देवली मर्डर केस में बड़ा खुलासा-हत्यारे ने शार्प वेपन का किया इस्तेमाल, घर की छत का ताला था खुला, बेटे से गहन पूछताछ जारी - TRIPLE MURDER IN DELHI

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात हुई है. सुबह तड़के साउथ दिल्ली में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई. फिलहाल जांच जारी है.

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर (मकान के बाहर इक्टठी भीड़, माता पिता के साथ बेटी (फाइल फोटो))
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2024, 8:55 AM IST

Updated : Dec 4, 2024, 2:31 PM IST

नई दिल्लीः देवली ट्रिपल मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है, पुलिस के मुताबिक पिता की बॉडी फर्स्ट फ्लोर पर तो वही मां और बेटी की बॉडी ग्राउंड फ्लोर पर पाई गई है.

मीडिया से बात करते हुए साउथ दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि करीब सुबह 7:00 कॉल मिली जिसमें बताया जाता है कि तीन लोगों को चाकू लगा हुआ है. कॉल परिवार के बेटे ने की थी. उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोगों की चाकू मार कर हत्या की गई है. पूछताछ करने पर बेटे ने बताया कि मैं सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. वापस आके देखा तो तीनों की हत्या हुई पड़ी थी. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि अभी मौके पर एफएसएल टीम बुला ली गई है सभी तथ्यों पर गहराई से जांच की जा रही है.

TRIPLE MURDER IN DEVLI, DELHI
दिल्ली में सनसनीखेज वारदात (SOURCE: ETV BHARAT)
डीसीपरी अंकित चौहान ने बताया हत्या की जांच में पुलिस के हाथ क्या लगा (SOURCE: ETV BHARAT)

डीसीपी ने बताया कि घर पर किसी तरीके के तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले हैं. हम इन्वेस्टिगेशन में पता कर रहे हैं कि घर के अंदर हत्यारे ने प्रवेश कैसे किया. सब ताले अंदर से बंद थे उनका बेटा घर में बाहर से ताला लगा कर गया था. डीसीपी ने कहा ऊपर छत का ताला अंदर से खुला हुआ मिला है. डीसीपी ने बताया हत्यारे ने शार्प वेपन का इस्तेमाल किया है. करीब लगभग सवा घंटे के बीच में यह सारी वारदात हुई है.

हत्या के बाद इलाके में हड़कंप (SOURCE: ETV BHARAT)

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह का खुलासा करने के लिए कई टीमों को लगाया गया है. डीसीपी ने बताया कि पुरुष की बॉडी फर्स्ट फ्लोर पर मिली तो वही दोनों अन्य मां और बेटी की बॉडी ग्राउंड फ्लोर पर मिली. मृतकों की पहचान राजेश कोमल और कविता के रूप में हुई है.

मृतकों में राजेश (55), कोमल (47) और उनकी बेटी तनु, कविता (23) शामिल हैं. मॉर्निंग वॉक से लौटने पर बेटे ने तीनों को घर पर खून से लथपथ पाया. तीनों की मौत हो चुकी थी. खबर फैलते ही इलाके में शोर मच गया है. घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई.

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. हत्यारे का पता लगाया जा रहा है.

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया

उन्होंने X हैंडल पर लिखा, 'नेब सराय के एक ही घर में तीन हत्याएं…. ये बेहद दर्दनाक और डराने वाला है। हर रोज़ दिल्लीवासियों की सुबह ऐसी ही डरावनी खबरों के साथ हो रही है। अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। घर के घर बर्बाद हो रहे हैं, मासूम ज़िंदगियाँ जा रही हैं। और जिनकी ज़िम्मेदारी है वो लोग चुपचाप ये सब होते देख रहे हैं। क्या केंद्र सरकार ऐसे ही चुप्पी साध के दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को दम तोड़ते देखती रहेगी? क्या अब भी इनकी पार्टी यही कहेगी कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा नहीं है?'

  • नेब सराय थाना के देवली गांव में ट्रिपल मर्डर
  • बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था
  • घर आया तो पिता, मां, बहन तीनों को चाकू लगा हुआ
  • मृतक आर्मी से थे रिटायर, बेटी मार्शल आर्ट में ब्लेक बेल्ट थी

जानकारी के मुताबिक मृतक का बेटा सुबह वॉक के लिए निकला था. उसने घर पहुंचकर देखा कि मां, पापा और बहन के शव पड़े हुए है उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर नेब सराय थाना की पुलिस टीम छानबीन के लिए पहुंच गई. क्राइम टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है. छानबीन के बाद तीनों मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा जा रहा है। लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है, की अचानक क्या हुआ जो इन तीनों की हत्या कर दी गई.

सुबह बेटे की मां से हुई थी बात
जब बेटा सुबह जिम के लिए निकला था तो मां से उसकी बात हुई थी, उसको बोल गया था गेट लॉक कर लेने के लिए. पड़ोसियों ने बताया कि जो मेन दरवाजा है, उसमें इंटरलॉक सिस्टम अंदर और बाहर दोनों से लगता है. यह भी बता रहे हैं कि घर के मालिक राजेश की आज ही मैरिज एनिवर्सरी थी. उनका आसपास के लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था. इसलिए लोगों को ज्यादा कोई जानकारी नहीं है.

नेबसराय थाना पुलिस इस मामले में मृतक के बेटे के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही गली और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक कर रही है. जिससे कि वारदात के दौरान का मूवमेंट पता चल सके और टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ले रही है.

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से जुड़ी कुछ घटनाएंः

  • साल 2018 में, दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में 19 साल के सूरज ने अपनी मां, पिता, और बहन की हत्या कर दी थी. सूरज को गलत आदतों के चलते उसके माता-पिता रोकते थे, इसलिए उसने यह हत्याकांड किया था.
  • साल 2022 में, दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अशोक नगर इलाके में एक ही घर में पति, पत्नी, और घर में काम करने वाली मेड की हत्या कर दी गई थी.
  • दिल्ली के पालम इलाके में एक नशे में धुत युवक ने अपने माता-पिता, बहन, और दादी की हत्या कर दी थी. 25 साल के केशव सैनी ने पैसे नहीं देने से नाराज़ होकर यह हत्याकांड किया था.

ये भी पढ़ें- दिल्लीः द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर, आग लगने से एक की मौत, कई घायल

नई दिल्लीः देवली ट्रिपल मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है, पुलिस के मुताबिक पिता की बॉडी फर्स्ट फ्लोर पर तो वही मां और बेटी की बॉडी ग्राउंड फ्लोर पर पाई गई है.

मीडिया से बात करते हुए साउथ दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि करीब सुबह 7:00 कॉल मिली जिसमें बताया जाता है कि तीन लोगों को चाकू लगा हुआ है. कॉल परिवार के बेटे ने की थी. उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोगों की चाकू मार कर हत्या की गई है. पूछताछ करने पर बेटे ने बताया कि मैं सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. वापस आके देखा तो तीनों की हत्या हुई पड़ी थी. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि अभी मौके पर एफएसएल टीम बुला ली गई है सभी तथ्यों पर गहराई से जांच की जा रही है.

TRIPLE MURDER IN DEVLI, DELHI
दिल्ली में सनसनीखेज वारदात (SOURCE: ETV BHARAT)
डीसीपरी अंकित चौहान ने बताया हत्या की जांच में पुलिस के हाथ क्या लगा (SOURCE: ETV BHARAT)

डीसीपी ने बताया कि घर पर किसी तरीके के तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले हैं. हम इन्वेस्टिगेशन में पता कर रहे हैं कि घर के अंदर हत्यारे ने प्रवेश कैसे किया. सब ताले अंदर से बंद थे उनका बेटा घर में बाहर से ताला लगा कर गया था. डीसीपी ने कहा ऊपर छत का ताला अंदर से खुला हुआ मिला है. डीसीपी ने बताया हत्यारे ने शार्प वेपन का इस्तेमाल किया है. करीब लगभग सवा घंटे के बीच में यह सारी वारदात हुई है.

हत्या के बाद इलाके में हड़कंप (SOURCE: ETV BHARAT)

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह का खुलासा करने के लिए कई टीमों को लगाया गया है. डीसीपी ने बताया कि पुरुष की बॉडी फर्स्ट फ्लोर पर मिली तो वही दोनों अन्य मां और बेटी की बॉडी ग्राउंड फ्लोर पर मिली. मृतकों की पहचान राजेश कोमल और कविता के रूप में हुई है.

मृतकों में राजेश (55), कोमल (47) और उनकी बेटी तनु, कविता (23) शामिल हैं. मॉर्निंग वॉक से लौटने पर बेटे ने तीनों को घर पर खून से लथपथ पाया. तीनों की मौत हो चुकी थी. खबर फैलते ही इलाके में शोर मच गया है. घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई.

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. हत्यारे का पता लगाया जा रहा है.

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया

उन्होंने X हैंडल पर लिखा, 'नेब सराय के एक ही घर में तीन हत्याएं…. ये बेहद दर्दनाक और डराने वाला है। हर रोज़ दिल्लीवासियों की सुबह ऐसी ही डरावनी खबरों के साथ हो रही है। अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। घर के घर बर्बाद हो रहे हैं, मासूम ज़िंदगियाँ जा रही हैं। और जिनकी ज़िम्मेदारी है वो लोग चुपचाप ये सब होते देख रहे हैं। क्या केंद्र सरकार ऐसे ही चुप्पी साध के दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को दम तोड़ते देखती रहेगी? क्या अब भी इनकी पार्टी यही कहेगी कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा नहीं है?'

  • नेब सराय थाना के देवली गांव में ट्रिपल मर्डर
  • बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था
  • घर आया तो पिता, मां, बहन तीनों को चाकू लगा हुआ
  • मृतक आर्मी से थे रिटायर, बेटी मार्शल आर्ट में ब्लेक बेल्ट थी

जानकारी के मुताबिक मृतक का बेटा सुबह वॉक के लिए निकला था. उसने घर पहुंचकर देखा कि मां, पापा और बहन के शव पड़े हुए है उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर नेब सराय थाना की पुलिस टीम छानबीन के लिए पहुंच गई. क्राइम टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है. छानबीन के बाद तीनों मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा जा रहा है। लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है, की अचानक क्या हुआ जो इन तीनों की हत्या कर दी गई.

सुबह बेटे की मां से हुई थी बात
जब बेटा सुबह जिम के लिए निकला था तो मां से उसकी बात हुई थी, उसको बोल गया था गेट लॉक कर लेने के लिए. पड़ोसियों ने बताया कि जो मेन दरवाजा है, उसमें इंटरलॉक सिस्टम अंदर और बाहर दोनों से लगता है. यह भी बता रहे हैं कि घर के मालिक राजेश की आज ही मैरिज एनिवर्सरी थी. उनका आसपास के लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था. इसलिए लोगों को ज्यादा कोई जानकारी नहीं है.

नेबसराय थाना पुलिस इस मामले में मृतक के बेटे के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही गली और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक कर रही है. जिससे कि वारदात के दौरान का मूवमेंट पता चल सके और टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ले रही है.

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से जुड़ी कुछ घटनाएंः

  • साल 2018 में, दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में 19 साल के सूरज ने अपनी मां, पिता, और बहन की हत्या कर दी थी. सूरज को गलत आदतों के चलते उसके माता-पिता रोकते थे, इसलिए उसने यह हत्याकांड किया था.
  • साल 2022 में, दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अशोक नगर इलाके में एक ही घर में पति, पत्नी, और घर में काम करने वाली मेड की हत्या कर दी गई थी.
  • दिल्ली के पालम इलाके में एक नशे में धुत युवक ने अपने माता-पिता, बहन, और दादी की हत्या कर दी थी. 25 साल के केशव सैनी ने पैसे नहीं देने से नाराज़ होकर यह हत्याकांड किया था.

ये भी पढ़ें- दिल्लीः द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर, आग लगने से एक की मौत, कई घायल

Last Updated : Dec 4, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.