ETV Bharat / bharat

पाक जलडमरूमध्य से धनुषकोडी तैरकर आया श्रीलंकाई युवक, केंद्रीय एजेंसियों ने की पूछताछ - पाक जलडमरूमध्य से धनुषकोडी

केंद्रीय खुफिया एजेंसियां और तमिलनाडु पुलिस की 'क्यू' शाखा 24 वर्षीय श्रीलंकाई युवक से पूछताछ कर रही है, जो रविवार को पॉक स्ट्रेट के जरिए तैर कर धनुषकोडी पहुंचा. तमिलनाडु तटीय पुलिस के अनुसार, श्रीलंकाई नौसेना ने भारतीय तटों पर अवैध रूप से ले जा रही एक नाव पर गोलीबारी की. इस दौरान गोलियों से बचने के लिए श्रीलंका के मन्नार जिले के हसन खान ने पॉक जलडमरूमध्य में छलांग लगा दी और और तैरकर धनुषकोडी पहुंचा.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 2:36 PM IST

चेन्नई : केंद्रीय खुफिया एजेंसियां और तमिलनाडु पुलिस की 'क्यू' शाखा 24 वर्षीय श्रीलंकाई युवक से पूछताछ कर रही है, जो रविवार को पॉक स्ट्रेट के जरिए तैर कर धनुषकोडी पहुंचा. तमिलनाडु तटीय पुलिस के अनुसार, श्रीलंकाई नौसेना ने भारतीय तटों पर अवैध रूप से ले जा रही एक नाव पर गोलीबारी की. इस दौरान गोलियों से बचने के लिए श्रीलंका के मन्नार जिले के हसन खान ने पॉक जलडमरूमध्य में छलांग लगा दी और और तैरकर धनुषकोडी पहुंचा.

रामनाथपुरम के तट पर पहुंचने पर, नाव के अन्य यात्रियों ने तटीय पुलिस को खान के बारे में बताया जो समुद्र में कूद गया था. तलाशी के दौरान तटीय पुलिस ने उसे समुद्र में देखा और उसे पकड़ लिया.

केंद्रीय एजेंसियां खान से पूछताछ कर रही हैं. तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, उसने अधिकारियों को बताया कि उसके माता-पिता पुडुचेरी में रहते है और वह वित्तीय परेशानियों के कारण भारत छोड़कर भाग गया था.'

पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां उसके बयान की पुष्टि कर रही हैं, तब तक उसे मंडपम बचाव शिविर में रखा जाएगा, जहां श्रीलंका में संकट के बाद भारत पहुंचे 175 लोग ठहरे हुए हैं.

चेन्नई : केंद्रीय खुफिया एजेंसियां और तमिलनाडु पुलिस की 'क्यू' शाखा 24 वर्षीय श्रीलंकाई युवक से पूछताछ कर रही है, जो रविवार को पॉक स्ट्रेट के जरिए तैर कर धनुषकोडी पहुंचा. तमिलनाडु तटीय पुलिस के अनुसार, श्रीलंकाई नौसेना ने भारतीय तटों पर अवैध रूप से ले जा रही एक नाव पर गोलीबारी की. इस दौरान गोलियों से बचने के लिए श्रीलंका के मन्नार जिले के हसन खान ने पॉक जलडमरूमध्य में छलांग लगा दी और और तैरकर धनुषकोडी पहुंचा.

रामनाथपुरम के तट पर पहुंचने पर, नाव के अन्य यात्रियों ने तटीय पुलिस को खान के बारे में बताया जो समुद्र में कूद गया था. तलाशी के दौरान तटीय पुलिस ने उसे समुद्र में देखा और उसे पकड़ लिया.

केंद्रीय एजेंसियां खान से पूछताछ कर रही हैं. तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, उसने अधिकारियों को बताया कि उसके माता-पिता पुडुचेरी में रहते है और वह वित्तीय परेशानियों के कारण भारत छोड़कर भाग गया था.'

पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां उसके बयान की पुष्टि कर रही हैं, तब तक उसे मंडपम बचाव शिविर में रखा जाएगा, जहां श्रीलंका में संकट के बाद भारत पहुंचे 175 लोग ठहरे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.