ETV Bharat / bharat

Bageshwar Baba: 'वो भूल गए कि बिहार में किसकी सरकार है..' बागेश्वर बाबा पर फिर भड़के तेजप्रताप - बागेश्वर बाबा पर फिर भड़के तेजप्रताप

पटना में राबड़ी देवी के आवास पर चल रहे भोज के दौरान लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को लेकर कहा कि हमारी डीएसएस तैयार (DSS ready for Bageshwar Baba) है, जिसे जो सेना तैयार करना है कर लें. हमारी ताकत भी ये लोग देख ही लेंगे. आगे उन्होंने कहा कि ये लोग भूल रहे हैं कि बिहार में सरकार किसकी है. तेज प्रताप ने एक बार फिर से बाबा का विरोध करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव
author img

By

Published : May 3, 2023, 7:40 PM IST

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से आयोजित भोज में पार्टी के सभी विधायक और मंत्री पहुंचे हुए थे. इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Forest and Environment Minister Tej Pratap Yadav) अपने तेवर में दिखे. जब उनसे बागेश्वर बाबा की सुरक्षा में सवर्ण सेना के उतरने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिसको जो सेना तैयार करना है, कर ले. हमारी सेना भी तैयार है. शायद वह भूल रहे हैं कि बिहार में किसकी सरकार है.

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: धीरेन्द्र शास्त्री को रोकने के लिए तेजप्रताप ने खड़ी की आर्मी? इशारों में फिर दी चेतावनी

'आरएसएस के लिए बनाया डीएसएस': मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि ''DSS तो मेरा शुरू से संगठन है. हमने RSS के लिए ही DSS बनाया था. डीएसएस तो है ही. आगे उन्होंने बागेश्वर बाबा के समर्थन में बीजेपी के सवाल पर कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, तो हमारा ताकत भी देख लेंगे. यह सब बोलना बहुत आसान है लेकिन इसको करना मुश्किल होता है. बाबा जो भी सेना तैयार करें, हमारी सेना तैयार है. शायद वो भूल रहे है कि बिहार में सरकार किसकी है?.'' राबड़ी आवास पर चल रहे भोज को लेकर उन्होंने कहा कि सब लोग अपने भगवान से मिलने आए हैं. भगवान का दर्शन कर रहे हैं.

''DSS तो मेरा शुरू से संगठन है. हमने RSS के लिए ही DSS बनाया था. डीएसएस तो है ही. आगे उन्होंने बागेश्वर बाबा के समर्थन में बीजेपी के सवाल पर कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, तो हमारा ताकत भी देख लेंगे. बोलना आसान होता है लेकिन करना मुश्किल होता है. बाबा जो भी सेना तैयार करें, हमारी सेना तैयार है. शायद वो भूल रहे है कि बिहार में सरकार किसकी है?''- तेज प्रताप, वन एवं पर्यावरण मंत्री

बाबा बागेश्वर के खिलाफ तेजप्रताप का मोर्चाः तेजप्रताप ने तैयार की है निजी सेनाः बागेश्वर बाबा के पटना आगमन की चर्चा के साथ ही तेज प्रताप ने विरोध शुरू कर दिया था. सबसे पहले उन्होंने ही बागेश्वर बाबा को एयरपोर्ट पर ही घेरने की बात कही है. उन्होंने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे. इसके बाद उन्होंने बाबा को रोकने के लिए निजी सेना भी तैयार कर ली. अपनी निजी सेना के परेड का तेजप्रताप यादव ने ट्विटर तस्वीर भी साझा किया था. इसमें बाबा बागेश्वर को रोकने के लिए निजी आर्मी के सैनिक लाठी लाठी लेकर परेड करते दिख रहे हैं.

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से आयोजित भोज में पार्टी के सभी विधायक और मंत्री पहुंचे हुए थे. इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Forest and Environment Minister Tej Pratap Yadav) अपने तेवर में दिखे. जब उनसे बागेश्वर बाबा की सुरक्षा में सवर्ण सेना के उतरने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिसको जो सेना तैयार करना है, कर ले. हमारी सेना भी तैयार है. शायद वह भूल रहे हैं कि बिहार में किसकी सरकार है.

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: धीरेन्द्र शास्त्री को रोकने के लिए तेजप्रताप ने खड़ी की आर्मी? इशारों में फिर दी चेतावनी

'आरएसएस के लिए बनाया डीएसएस': मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि ''DSS तो मेरा शुरू से संगठन है. हमने RSS के लिए ही DSS बनाया था. डीएसएस तो है ही. आगे उन्होंने बागेश्वर बाबा के समर्थन में बीजेपी के सवाल पर कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, तो हमारा ताकत भी देख लेंगे. यह सब बोलना बहुत आसान है लेकिन इसको करना मुश्किल होता है. बाबा जो भी सेना तैयार करें, हमारी सेना तैयार है. शायद वो भूल रहे है कि बिहार में सरकार किसकी है?.'' राबड़ी आवास पर चल रहे भोज को लेकर उन्होंने कहा कि सब लोग अपने भगवान से मिलने आए हैं. भगवान का दर्शन कर रहे हैं.

''DSS तो मेरा शुरू से संगठन है. हमने RSS के लिए ही DSS बनाया था. डीएसएस तो है ही. आगे उन्होंने बागेश्वर बाबा के समर्थन में बीजेपी के सवाल पर कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, तो हमारा ताकत भी देख लेंगे. बोलना आसान होता है लेकिन करना मुश्किल होता है. बाबा जो भी सेना तैयार करें, हमारी सेना तैयार है. शायद वो भूल रहे है कि बिहार में सरकार किसकी है?''- तेज प्रताप, वन एवं पर्यावरण मंत्री

बाबा बागेश्वर के खिलाफ तेजप्रताप का मोर्चाः तेजप्रताप ने तैयार की है निजी सेनाः बागेश्वर बाबा के पटना आगमन की चर्चा के साथ ही तेज प्रताप ने विरोध शुरू कर दिया था. सबसे पहले उन्होंने ही बागेश्वर बाबा को एयरपोर्ट पर ही घेरने की बात कही है. उन्होंने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे. इसके बाद उन्होंने बाबा को रोकने के लिए निजी सेना भी तैयार कर ली. अपनी निजी सेना के परेड का तेजप्रताप यादव ने ट्विटर तस्वीर भी साझा किया था. इसमें बाबा बागेश्वर को रोकने के लिए निजी आर्मी के सैनिक लाठी लाठी लेकर परेड करते दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.