ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में एक और ऑनर किलिंग, लड़की के पिता ने चाकू मारकर की युवक की हत्या - थानाजावुर

मृतक प्रभाकरण तमिलनाडु के एलंगोवन वेट्टामंगलम ईस्ट स्ट्रीट कुंभकोणम के पास पंडानल्लूर का रहने वाले थे. वह अनुसूचित जाति से है.

father
father
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:08 PM IST

थानाजावुर : मणिकंदन कामतचीपुरम इलाके के रहने वाले हैं और वह पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. उनकी बेटी पंडानल्लूर सरकारी हाई स्कूल में 11वीं की पढ़ाई कर रही है. प्रभाकरण और मणिकंदन की बेटी पिछले डेढ़ साल से प्यार में हैं. छात्र के माता-पिता ने प्रेम का विरोध किया क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति से हैं.

10 अक्टूबर की रात कामतचीपुरम क्षेत्र के बाजार में खड़े प्रभाकरण और मणिकंदन के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद मणिकंदन ने प्रभाकरण पर चाकू से वार किया. उस समय पास में मौजूद प्रभाकरण का भाई विग्नेश (20) भी घायल हो गया. प्रभाकरन को कुंभकोणम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-बाल विवाह से विश्व भर में एक दिन में 60 से अधिक लड़कियों की मौत होती है : रिपोर्ट

इसकी जानकारी पर पंडानल्लूर पुलिस मौके पर गई और प्रभाकरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुम्भकोणम सरकारी अस्पताल भेज दिया. इसके बाद उनके भाई विग्नेश को इलाज के लिए कुंभकोणम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मणिकंदन को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है.

थानाजावुर : मणिकंदन कामतचीपुरम इलाके के रहने वाले हैं और वह पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. उनकी बेटी पंडानल्लूर सरकारी हाई स्कूल में 11वीं की पढ़ाई कर रही है. प्रभाकरण और मणिकंदन की बेटी पिछले डेढ़ साल से प्यार में हैं. छात्र के माता-पिता ने प्रेम का विरोध किया क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति से हैं.

10 अक्टूबर की रात कामतचीपुरम क्षेत्र के बाजार में खड़े प्रभाकरण और मणिकंदन के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद मणिकंदन ने प्रभाकरण पर चाकू से वार किया. उस समय पास में मौजूद प्रभाकरण का भाई विग्नेश (20) भी घायल हो गया. प्रभाकरन को कुंभकोणम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-बाल विवाह से विश्व भर में एक दिन में 60 से अधिक लड़कियों की मौत होती है : रिपोर्ट

इसकी जानकारी पर पंडानल्लूर पुलिस मौके पर गई और प्रभाकरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुम्भकोणम सरकारी अस्पताल भेज दिया. इसके बाद उनके भाई विग्नेश को इलाज के लिए कुंभकोणम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मणिकंदन को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.