कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने देबांजन देब के एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है. देब को कोलकाता में कथित रूप से फर्जी टीकाकरण शिविर लगाने का मास्टरमाइंड होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि अब तक मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नवीनतम गिरफ्तारी बी बी गांगुली स्ट्रीट स्थित केंद्रीय मेट्रो स्टेशन के नजदीक शुक्रवार की देर रात की गई.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी टांगरा का रहने वाला है और उसने सिटी कॉलेज में टीकाकरण शिविर आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.
पढ़ें :- फर्जी टीकाकरण घोटाला : देबंजन देब का कर्मचारी इंद्रजीत शॉ गिरफ्तार
खुद को आईएएस अधिकारी और कोलकाता नगर निगम का संयुक्त आयुक्त बताने वाले देब को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था और उसके छह सहयोगियों को भी पकड़ा जा चुका है.
(पीटीआई-भाषा)