श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित लडूरा इलाके (Ladoora) में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba terrorist) का एक आतंकवादी पकड़ा गया है. सेना के तलाशी अभियान के दौरान उसे दबोचा गया. उसके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
सुरक्षा बलों ने रफियाबाद के लडूरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान लश्कर के एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पकड़े गये संदिग्ध आतंकवादी की पहचान मोहम्मद इकबाल खान (Md Iqbal Khan) के रूप में हुई है. वह जगू खरेन, बीरवाह, बडगाम (Jagu kharen, Beerwah, Budgam) का रहने वाला है. छानबीन के दौरान उसके पास से एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन और नौ एमएम की पांच गोलियां बरामद की गईं.
ये भी पढ़ें- खतरों के बीच जम्मू कश्मीर में आये रिकॉर्ड पर्यटक, घाटी में 172 आतंकवादी सक्रिय
जम्मू कश्मीर में कुल 172 आतंकवादी सक्रिय हैं. एक रक्षा प्रवक्ता ने भारतीय सेना की उत्तरी कमान द्वारा जारी आंकड़े के हवाले से कहा कि जम्मू कश्मीर में कुल 156 आतंकवादी - 79 स्थानीय और 77 विदेशी - कश्मीर में सक्रिय हैं. और दो विदेशियों सहित 16 अन्य जम्मू क्षेत्र में सक्रिय हैं. जनवरी से मार्च 2022 के आंकड़े से पता चला है कि कुल 15 स्थानीय पुरुष आतंकवाद में शामिल हुए. सेना ने कहा कि इस वर्ष नियंत्रण रेखा से घुसपैठ के दो प्रयासों-एक कश्मीर और एक जम्मू में विफल किये गए. सेना का इशारा जनवरी में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले और जम्मू क्षेत्र के पुंछ में घुसपैठ की कोशिशों की ओर था.