ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में देसी बम विस्फोट में एक की मौत, एक घायल - उत्तर 24 परगना जिले देसी बम विस्फोट

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले देसी बम विस्फोट की घटना सामने आई है. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले में हुई. बताया जाता है कि देसी बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में एक शख्स की जान चली गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

One killed in crude bomb blast in Bengal
बंगाल में देसी बम विस्फोट में एक की मौत
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 11:27 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाके में कथित तौर पर देसी बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना रविवार देर रात उत्तर 24 परगना जिले के हरोआ इलाके के शालीपुर गांव में हुई. बशीरहाट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान परितोष मंडल के रूप में हुई है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

उन्होंने एजेंसी को बताया, 'दोनों घायल व्यक्तियों को बशीरहाट उपमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया. हम विस्फोट की जांच कर रहे हैं. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में लाया जा रहा है. 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव से पहले राज्य के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें आई हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें- प. बंगाल: कूचबिहार में BJP-TMC कार्यकर्ता आपस में भिड़े, एक की मौत

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव है. इससे पहले हिंसा की कई घटनाएं सामने आई. हाल में कूचबिहार के दिनहाटा के जरीधरला गांव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच खूनी झड़प हुई. इस दौरान गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. झड़प के कारणों पता नहीं चल पाया. वहीं, हाल के दिनों राज्य में कई हिंसा की घटनाएं सामने आईं. राज्य सरकार और चुनाव आयोग की ओर से राज्य में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए कई कदम उठाए हैं.

(पीटीआई)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाके में कथित तौर पर देसी बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना रविवार देर रात उत्तर 24 परगना जिले के हरोआ इलाके के शालीपुर गांव में हुई. बशीरहाट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान परितोष मंडल के रूप में हुई है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

उन्होंने एजेंसी को बताया, 'दोनों घायल व्यक्तियों को बशीरहाट उपमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया. हम विस्फोट की जांच कर रहे हैं. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में लाया जा रहा है. 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव से पहले राज्य के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें आई हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें- प. बंगाल: कूचबिहार में BJP-TMC कार्यकर्ता आपस में भिड़े, एक की मौत

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव है. इससे पहले हिंसा की कई घटनाएं सामने आई. हाल में कूचबिहार के दिनहाटा के जरीधरला गांव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच खूनी झड़प हुई. इस दौरान गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. झड़प के कारणों पता नहीं चल पाया. वहीं, हाल के दिनों राज्य में कई हिंसा की घटनाएं सामने आईं. राज्य सरकार और चुनाव आयोग की ओर से राज्य में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए कई कदम उठाए हैं.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.