जगदलपुर : केशलूर इलाके के सेड़वा में सीआरपीएफ की 241 बटालियन में विवाद हो गया. विवाद के बाद जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना में एक जवान की मौत हो गई है, जबकि दो जवान बुरी तरह से घायल है जिनका इलाज चल रहा है.
जवानों के बीच विवाद के बाद अंधाधुंध फायरिंग
ये बात निकलकर सामने आ रही है कि सुबह जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आवेश में आकर गिरीश नामक जवान ने प्रमोद और संतोष पर गोलीबारी कर दी.
जवान ने अपनी राइफल में मौजूद 30 की 30 गोलियां प्रमोद पर उतार दी और फिर संतोष को 5 गोलियां मार दी, जिससे मौके पर ही प्रमोद नामक जवान शहीद हो गया, जबकि संतोष नामक जवान बुरी तरह से घायल है. गोली बारी के बाद आरोपी जवान ने खुद को भी गोली मार ली. उसकी हालत भी गंभीर है.
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसा, तीन सीआरपीएफ जवान समेत 4 घायल
सुंदरराज पी ने की घटना की पुष्टि
जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाला जवान गिरीश भी घायल हो गया है, दोनों घायलों को रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है, घटना की पुष्टि बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने की है.