ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक की मौत, 11 घायल - clash in mainpuri

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक के परिवार की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मैनपुरी में खूनी संघर्ष
मैनपुरी में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 11:08 PM IST

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के अनुसार, बेवर थाना क्षेत्र के अहिकारीपुर गांव में शनिवार देर रात राजवीर के यहां बरसी में भोज का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में गांव के सभी लोग आमंत्रित थे और भोज कर रहे थे. इसी दौरान जनरेटर में डीजल खत्म हो गया, जिससे अंधेरा हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के राजीव पर टीका टिप्पणी की. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. हालांकि विवाद को सिपाही राम ने ही शांत करवा दिया और सभी अपने-अपने घर चले गए.

छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुबह होने पर सिपाही राम दोबारा विवाद का कारण जानने के लिए पहुंचा. बातचीत के दौरान राजीव के पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी. थोड़ी देर में लाठी-डंडे और ईंटों से एक दूसरे पर प्रहार करने लगे और देखते ही देखते दोनों पक्ष खूनी संघर्ष में तब्दील हो गए.

यह भी पढ़ें- दिनदहाड़े बदमाशों ने एक परिवार पर बरसाईं गोलियां, चार घायल

इसमें एक पक्ष से छह लोग और दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हो गए, जबकि सिपाही राम की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया. जिसमें तीन व्यक्तियों को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है. मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर के आधार पर छह नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के अनुसार, बेवर थाना क्षेत्र के अहिकारीपुर गांव में शनिवार देर रात राजवीर के यहां बरसी में भोज का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में गांव के सभी लोग आमंत्रित थे और भोज कर रहे थे. इसी दौरान जनरेटर में डीजल खत्म हो गया, जिससे अंधेरा हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के राजीव पर टीका टिप्पणी की. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. हालांकि विवाद को सिपाही राम ने ही शांत करवा दिया और सभी अपने-अपने घर चले गए.

छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुबह होने पर सिपाही राम दोबारा विवाद का कारण जानने के लिए पहुंचा. बातचीत के दौरान राजीव के पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी. थोड़ी देर में लाठी-डंडे और ईंटों से एक दूसरे पर प्रहार करने लगे और देखते ही देखते दोनों पक्ष खूनी संघर्ष में तब्दील हो गए.

यह भी पढ़ें- दिनदहाड़े बदमाशों ने एक परिवार पर बरसाईं गोलियां, चार घायल

इसमें एक पक्ष से छह लोग और दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हो गए, जबकि सिपाही राम की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया. जिसमें तीन व्यक्तियों को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है. मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर के आधार पर छह नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.