ETV Bharat / bharat

Sola Civil Hospital से एक दिन की बच्ची का अपहरण, देखें वीडियाे

अहमदाबाद के Sola Civil Hospital से एक दिन की बच्ची का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं.

Gujarat
Gujarat
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:57 AM IST

अहमदाबाद : अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीती रात एक दिन की बच्ची का अपहरण कर लिया गया. इस घटना ने अहमदाबाद सोला सिविल अस्पताल पर सुरक्षा काे लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Sola Civil Hospital से एक दिन की बच्ची का अपहरण

सोला सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल के एक वार्ड से एक अज्ञात ने बच्ची का अपहरण कर लिया है. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन समेत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

घटना के तुरंत बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्ची को खोजने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस सोला सिविल अस्पताल के अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे चेक भी कर रही है. सोला सिविल अस्पताल जहां लड़की का अपहरण किया गया था, के बाहर लगे सीसीटीवी बंद होने के कारण पुलिस को भी बच्ची को ढूंढने में काफी मुश्किल हुई.

सोला थाने के पीआई जेपी जडेजा ने मीडिया को बताया कि यूपी के अमेठी की रहने वाली सरस्वती राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्हें 31 अगस्त को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्होंने 1 सितंबर को एक बच्ची को जन्म दिया. उन्हे सोला सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पीएनबी वार्ड में भर्ती कराया गया था. एक दिन की बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने पर परिजन तड़के करीब 3 बजे अस्पताल पहुंचे. लेकिन बच्ची नहीं मिली और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें : हैदराबाद: पांच साल की मासूम का घर से अपहरण

सोला पुलिस ने तलाशी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. अस्पताल व्यवस्था के सभी सुरक्षाकर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में तलाशी के लिए महिला टीमों का भी गठन किया है. पुलिस ने एक महिला के बच्चे को ले जाने और अस्पताल परिसर से बाहर निकलने के सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिए हैं. अब पुलिस महिला का पता लगा रही है कि उसने किसके कहने पर ऐसा किया. पुलिस मामले की सच्चाई सामने लाने में जुट गई है.

अहमदाबाद : अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीती रात एक दिन की बच्ची का अपहरण कर लिया गया. इस घटना ने अहमदाबाद सोला सिविल अस्पताल पर सुरक्षा काे लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Sola Civil Hospital से एक दिन की बच्ची का अपहरण

सोला सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल के एक वार्ड से एक अज्ञात ने बच्ची का अपहरण कर लिया है. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन समेत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

घटना के तुरंत बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्ची को खोजने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस सोला सिविल अस्पताल के अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे चेक भी कर रही है. सोला सिविल अस्पताल जहां लड़की का अपहरण किया गया था, के बाहर लगे सीसीटीवी बंद होने के कारण पुलिस को भी बच्ची को ढूंढने में काफी मुश्किल हुई.

सोला थाने के पीआई जेपी जडेजा ने मीडिया को बताया कि यूपी के अमेठी की रहने वाली सरस्वती राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्हें 31 अगस्त को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्होंने 1 सितंबर को एक बच्ची को जन्म दिया. उन्हे सोला सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पीएनबी वार्ड में भर्ती कराया गया था. एक दिन की बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने पर परिजन तड़के करीब 3 बजे अस्पताल पहुंचे. लेकिन बच्ची नहीं मिली और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें : हैदराबाद: पांच साल की मासूम का घर से अपहरण

सोला पुलिस ने तलाशी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. अस्पताल व्यवस्था के सभी सुरक्षाकर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में तलाशी के लिए महिला टीमों का भी गठन किया है. पुलिस ने एक महिला के बच्चे को ले जाने और अस्पताल परिसर से बाहर निकलने के सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिए हैं. अब पुलिस महिला का पता लगा रही है कि उसने किसके कहने पर ऐसा किया. पुलिस मामले की सच्चाई सामने लाने में जुट गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.