अहमदाबाद: गुजरात में बनासकांठा पुलिस ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर एक वीडियो जारी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया, जिसमें उसने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से एक करोड़ रुपये की मांग की है और 11 दिनों के भीतर भुगतान नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
बनासकांठा जिले की प्रभारी पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने कहा कि बटुक मोरारी (60) को दिन में राजस्थान से पकड़ा गया और पूछताछ के लिए यहां लाया गया. बटुक मोरारी को महेश भगत के नाम से भी जाना जाता है.
यादव ने बताया, जैसा कि परिजनों ने दावा किया है कि भगत मानसिक रूप से बीमार है और हो सकता है कि उसने अपनी उसी मानसिक स्थिति के कारण यह काम किया हो. हम विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे. हमने केवल भगत को हिरासत में लिया है, जिसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है.
यह वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल किया गया था, जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मूल रूप से वाव तालुका और वर्तमान में थराद शहर में रहने वाला भगत पहले भक्ति गीत गाता था, लेकिन अब वह कोई काम नहीं कर रहा है.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि भगत अविवाहित है और बहुत पहले घर छोड़ चुका है.
पढ़ें: पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, एमसीडी कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है. पूछताछ में पता चला है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ्य होने के कारण उसने एक वीडियो बनाया था. इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से एक करोड़ की रंगदारी मांगी और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी.