श्रीगंगानगर. भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. सरहदी जिले श्रीगंगानगर से एक ड्रोन बरामद हुआ है, जिसमें मादक पदार्थों के साथ ही हथियार मिले हैं. इस घटना के बाद सक्रिय हुए बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि भारत-पाक बॉर्डर के करीब ग्राम 1X कोहली पोस्ट के पास की यह घटना है, जहां से बीएसएफ को एक ड्रोन मिला है.
इस ड्रोन के साथ ही दो पैकेट भी बरामद हुए हैं, जिनमें से एक पैकेट में डेढ़ किलो हेरोइन व दूसरे पैकेट से एक पिस्टल और 8 कारतूस मिले हैं. इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया है, ताकि इलाके में आए संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : श्रीगंगानगर में क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, खेत से 15 कारतूस भी बरामद
पहले भी बरामद हुए थे 15 कारतूस - आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी की घटनाएं इससे पहले भी सामने आते रही है. वहीं, कुछ दिन पहले ड्रोन के साथ 15 कारतूस बरामद हुए थे और इसके बाद आज (रविवार) एक बार फिर ड्रोन के साथ हथियार मिलने की घटना ने बीएसएफ और पुलिस की चिंता बढ़ाने का काम किया है. फिलहाल पुलिस और बीएसएफ की टीम संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में ना'पाक' हरकत, सीमा पार से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी की कोशिश...BSF जवानों ने की फायरिंग