ETV Bharat / bharat

यूपी में 'खदेड़ा होबे' : अखिलेश यादव के साथ राजभर बोले- अभी तो यह झांकी है, असली खेल बाकी है - akhilesh yadav reached mau

यूपी के मऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर के साथ मंच साझा किया.

omprakash
omprakash
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:05 PM IST

मऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वां स्थापना दिवस पर बुधवार को हलधरपुर थाना क्षेत्र में महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिरकत की. गठबंधन के बाद पहली बार ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव ने एक साथ मंच साझा किया. मंच से जनता को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज हिंदू खतरे में नहीं, बल्कि देश खतरे में है. संविधान खतरे में है ऐसे में देश और संविधान बचाने के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना बहुत ही जरूरी है.

राजभर ने 'अभी तो यह झांकी है, असली खेल बाकी है' का नारा दिया
महापंचायत को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बंगाल में खेला होबे के बाद अब यूपी में खदेड़ा होबे. उन्होंने कहा कि सामाजिक लड़ाई लड़ने के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक वह शांति से बैठने वाले नहीं है. प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए राजभर ने कहा कि चाय बेचने वाला का परिचय देकर देश नहीं मिटने दूंगा का नारा दिया. अब रेलवे, बैंक, एलआईसी, हवाई जहाज तक बेच दिया. 'अभी तो यह झांकी है, असली खेल बाकी है' का नारा देते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा संविधान नहीं मानती. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि इस महापंचायत के बाद भाजपाई मेरे बिकने का अफवाह फैलाएंगे और तरह-तरह से बरगलाने का काम करेंगे. लेकिन आप लोगों को मजबूती के साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वां स्थापना दिवस पर अखिलेश ने किया मंच साझा.

अखिलेश यादव बोले-ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा का रास्ता बंद कर दिया
वहीं, भीड़ देखकर उत्साहित अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि पीला रंग और लाल रंग एक हो गया, अब दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग भी लाल पीला हो रहे होंगे. लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा जिस रास्ते से सत्ता में आई थी ओमप्रकाश राजभर ने वह रास्ता बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार भविष्य बनाने का चुनाव है, खोया सम्मान पाने का चुनाव है. अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल से निकला संदेश देश का भविष्य तय करता है. अगर इसी तरह समर्थन मिलता रहे तो हम निश्चित तौर पर 400 सीट प्राप्त कर सकेंगे.

यूपी भ्रष्टाचार और भुखमरी में सबसे आगे पहुंचा
भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे वादे के दम पर सरकार बनाने वाले लोग कहते रहे कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे. जबकि आज हवाई चप्पल वाले की मोटरसाइकिल भी खड़ी हो गई. देश के युवाओं के लिए रोजगार व सरकारी नौकरी की बात करने वाले ने मिल और कंपनियां तक बेच दी. वहीं, लॉकडाउन में लोगों को बेसहारा छोड़ दिया गया और लोग पैदल चलते-चलते मर गए. जबकि कोरोना काल में दवा, अस्पताल, ऑक्सीजन के अभाव में लोग तड़पते रहे और भाजपा सरकार बंगाल में चुनाव लड़ती रही. अखिलेश यादव ने कहा कि काला धन, नोटबंदी नाम इनकी आदत में शुमार रहे. गैस सिलेंडर बांट कर वोट मांगने वाले आज गरीब गैस भी नहीं भरवा पा रहे हैं. तीन कृषि कानून खतरनाक कानून है, जिससे देश बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान खाद बिजली और वर्कर की समस्या से तबाह हो गया है. वह अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण धरने पर बैठे लोगों को गाड़ियों से कुचल दिया जाता है. दोषी आज भी केंद्रीय मंत्री बन हुए हैं. यूपी भ्रष्टाचार में आगे और भुखमरी में सबसे आगे पहुंच गया है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचे. यहां पर अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर स्वयं पहुंचे. गर्मजोशी के साथ दोनों नेताओं ने एक दूसरे का स्वागत किया. इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर पर सवार कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

पढ़ेंः छह साल बाद लालू ने मंच से भरी हुंकार, नीतीश के बयान पर कहा- हम क्यों मारेंगे गोली, तुम खुद ही मर जाओगे

मऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वां स्थापना दिवस पर बुधवार को हलधरपुर थाना क्षेत्र में महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिरकत की. गठबंधन के बाद पहली बार ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव ने एक साथ मंच साझा किया. मंच से जनता को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज हिंदू खतरे में नहीं, बल्कि देश खतरे में है. संविधान खतरे में है ऐसे में देश और संविधान बचाने के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना बहुत ही जरूरी है.

राजभर ने 'अभी तो यह झांकी है, असली खेल बाकी है' का नारा दिया
महापंचायत को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बंगाल में खेला होबे के बाद अब यूपी में खदेड़ा होबे. उन्होंने कहा कि सामाजिक लड़ाई लड़ने के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक वह शांति से बैठने वाले नहीं है. प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए राजभर ने कहा कि चाय बेचने वाला का परिचय देकर देश नहीं मिटने दूंगा का नारा दिया. अब रेलवे, बैंक, एलआईसी, हवाई जहाज तक बेच दिया. 'अभी तो यह झांकी है, असली खेल बाकी है' का नारा देते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा संविधान नहीं मानती. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि इस महापंचायत के बाद भाजपाई मेरे बिकने का अफवाह फैलाएंगे और तरह-तरह से बरगलाने का काम करेंगे. लेकिन आप लोगों को मजबूती के साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वां स्थापना दिवस पर अखिलेश ने किया मंच साझा.

अखिलेश यादव बोले-ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा का रास्ता बंद कर दिया
वहीं, भीड़ देखकर उत्साहित अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि पीला रंग और लाल रंग एक हो गया, अब दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग भी लाल पीला हो रहे होंगे. लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा जिस रास्ते से सत्ता में आई थी ओमप्रकाश राजभर ने वह रास्ता बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार भविष्य बनाने का चुनाव है, खोया सम्मान पाने का चुनाव है. अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल से निकला संदेश देश का भविष्य तय करता है. अगर इसी तरह समर्थन मिलता रहे तो हम निश्चित तौर पर 400 सीट प्राप्त कर सकेंगे.

यूपी भ्रष्टाचार और भुखमरी में सबसे आगे पहुंचा
भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे वादे के दम पर सरकार बनाने वाले लोग कहते रहे कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे. जबकि आज हवाई चप्पल वाले की मोटरसाइकिल भी खड़ी हो गई. देश के युवाओं के लिए रोजगार व सरकारी नौकरी की बात करने वाले ने मिल और कंपनियां तक बेच दी. वहीं, लॉकडाउन में लोगों को बेसहारा छोड़ दिया गया और लोग पैदल चलते-चलते मर गए. जबकि कोरोना काल में दवा, अस्पताल, ऑक्सीजन के अभाव में लोग तड़पते रहे और भाजपा सरकार बंगाल में चुनाव लड़ती रही. अखिलेश यादव ने कहा कि काला धन, नोटबंदी नाम इनकी आदत में शुमार रहे. गैस सिलेंडर बांट कर वोट मांगने वाले आज गरीब गैस भी नहीं भरवा पा रहे हैं. तीन कृषि कानून खतरनाक कानून है, जिससे देश बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान खाद बिजली और वर्कर की समस्या से तबाह हो गया है. वह अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण धरने पर बैठे लोगों को गाड़ियों से कुचल दिया जाता है. दोषी आज भी केंद्रीय मंत्री बन हुए हैं. यूपी भ्रष्टाचार में आगे और भुखमरी में सबसे आगे पहुंच गया है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचे. यहां पर अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर स्वयं पहुंचे. गर्मजोशी के साथ दोनों नेताओं ने एक दूसरे का स्वागत किया. इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर पर सवार कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

पढ़ेंः छह साल बाद लालू ने मंच से भरी हुंकार, नीतीश के बयान पर कहा- हम क्यों मारेंगे गोली, तुम खुद ही मर जाओगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.