वाराणसीः जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (suheldev bharatiya samaj party) का अजगरा विधानसभा के मोहनपुर गांव में कमेरा किसान वंचित पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (om prakash rajbhar) ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी और मोदी के ललका सांड से किसान परेशान हैं. सांड उनके खेत को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर इतने पर ही नहीं माने. वो चुनावी तैयारी में अपनी मर्यादा भी भूल गए. उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी (pm modi and cm yogi) की तुलना सांड से करते हुए कहा कि छोटा सांड गोरखपुर जाएगा और बड़का सांड गुजरात.
वहीं उन्होंने कहा कि इनसे निजात दिलाने के लिए हम लोगों ने मोर्चा बनाया है. अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर हम इनका सांड इनके घर पहुंचाने की तैयारी में हैं. वहीं कांग्रेस को लेकर किये गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में लंबे समय तक शासन की हो और कोई बात कहे तो हंसी का पात्र समझा जाता है. वहीं, ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश में चल रही छापेमारी को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हताशा और निराशा दिख रही है. फर्स्ट अंपायर प्रदेश की जनता है. उन्होंने उन्हें आउट कर दिया है. इसलिए ईडी और सीबीआई जो थर्ड अंपायर है. जिसका इस्तेमाल करके ये डरवा रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश यादव हम लोगों ने एक फिल्म देखा है 'शोले' जिसमें गब्बर सिंह ने कहा है कि जो डर गया वो मर गया. हम लोग डरने वाले नहीं हैं. 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर रहेंगे.
वहीं ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी के नेता महंगाई पर बात नहीं करते हैं. पेपर लीक के प्रश्न पर बात नहीं करते हैं. शिक्षक भर्ती को लेकर बात नहीं करेंगे. प्रदेश में अमन चैन कैसे हो बीजेपी इस पर बात नहीं करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो भारतीय जनता पार्टी के लोग धर्म का चश्मा पहन लेते हैं और जनता को भी पहनाने का प्रयास करते हैं.