ETV Bharat / bharat

जोशीमठ में गिरा 250 साल पुराना भवन, बड़ा हादसा टला - जोशीमठ में दरार

जोशीमठ में दरार और भू धंसाव की वजह से लोग पहले ही डरे हुए हैं. अब मॉनसून भी शुरू हो गया है. जिससे लोगों का डर और बढ़ गया है. आज भी उस वक्त लोगों की हार्ट बीट बढ़ गई, जब एक भवन का हिस्सा भरभरा गिर गया. हालांकि, कोई इसके चपेट में नहीं आया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. यह भवन करीब 250 साल पुराना है.

building Part Collapsed in Joshimath
जोशीमठ में गिरा 250 साल पुराना भवन का हिस्सा
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:33 PM IST

चमोली (उत्तराखंड): जोशीमठ के नृसिंह मंदिर के पास स्थित एक पुराना भवन का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. गनीमत रही है कि जब भवन का हिस्सा गिरा, उस वक्त मौके से कोई नहीं गुजर रहा था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि यह भवन करीब 250 साल पुराना है. जब जोशीमठ में भू धंसाव हुआ था, तब इस भवन पर भी दरार पड़ी थी. प्रशासन ने इस भवन को रेड जोन में रखा था.

building Part Collapsed in Joshimath
जोशीमठ में भवन का हिस्सा गिरा

जोशीमठ के नृसिंह मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते स्थित पर यह भवन काफी पुराना है. जो पारंपरिक शैली में बनाई गई है. जो करीब दो सौ साल से खड़ा था, लेकिन जोशीमठ में दरार और भू धंसाव के चलते इसकी नींव हिल गई थी. इसके अलावा बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से भी मकान की नींव और ज्यादा असर पड़ा.

आज मकान का आधा हिस्सा टूटकर नृसिंह मंदिर को जाने वाले पैदल मार्ग पर गिर गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी तीर्थ यात्री इस रास्ते से नहीं गुजर रहा था. नृसिंह मंदिर के सभासद गौरव नम्बूदरी ने बताया कि यह भवन उनका ही है. इस पर संयुक्त रूप से कम से कम आठ से दस परिवार रहते थे. मकान करीब ढाई सौ साल पुराना है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों की बरसात के बाद मकान कमजोर हो गया था. नुकसान की सूचना प्रशासन और नगर पालिका को दे दी गई है.

building Part Collapsed in Joshimath
जोशीमठ में पुराना भवन का मलबा

गौर हो कि उत्तराखंड का जोशीमठ दरार की वजहों से सुर्खियों में है. बीते साल नवंबर महीने में यहां दरार पड़नी शुरू हो गई थी. मकानों से लेकर होटल, सड़कों और खेतों में दरार देखने को मिली थी. जिसके चलते प्रशासन ने एहतियातन जोशीमठ के दरारग्रस्त जगहों से लोगों को विस्थापित किया था. साथ ही जोखिम वाले मकान और होटलों को धवस्त किया था. चूंकि, जोशीमठ पौराणिक नगर है तो यहां पारंपरिक शैली के मकान भी हैं, जो अब कमजोर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः जोशीमठ आपदा जांच रिपोर्ट की पीएमओ के प्रमुख सचिव ने की समीक्षा, 1 मंजिल निकली मकानों की भार क्षमता

चमोली (उत्तराखंड): जोशीमठ के नृसिंह मंदिर के पास स्थित एक पुराना भवन का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. गनीमत रही है कि जब भवन का हिस्सा गिरा, उस वक्त मौके से कोई नहीं गुजर रहा था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि यह भवन करीब 250 साल पुराना है. जब जोशीमठ में भू धंसाव हुआ था, तब इस भवन पर भी दरार पड़ी थी. प्रशासन ने इस भवन को रेड जोन में रखा था.

building Part Collapsed in Joshimath
जोशीमठ में भवन का हिस्सा गिरा

जोशीमठ के नृसिंह मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते स्थित पर यह भवन काफी पुराना है. जो पारंपरिक शैली में बनाई गई है. जो करीब दो सौ साल से खड़ा था, लेकिन जोशीमठ में दरार और भू धंसाव के चलते इसकी नींव हिल गई थी. इसके अलावा बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से भी मकान की नींव और ज्यादा असर पड़ा.

आज मकान का आधा हिस्सा टूटकर नृसिंह मंदिर को जाने वाले पैदल मार्ग पर गिर गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी तीर्थ यात्री इस रास्ते से नहीं गुजर रहा था. नृसिंह मंदिर के सभासद गौरव नम्बूदरी ने बताया कि यह भवन उनका ही है. इस पर संयुक्त रूप से कम से कम आठ से दस परिवार रहते थे. मकान करीब ढाई सौ साल पुराना है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों की बरसात के बाद मकान कमजोर हो गया था. नुकसान की सूचना प्रशासन और नगर पालिका को दे दी गई है.

building Part Collapsed in Joshimath
जोशीमठ में पुराना भवन का मलबा

गौर हो कि उत्तराखंड का जोशीमठ दरार की वजहों से सुर्खियों में है. बीते साल नवंबर महीने में यहां दरार पड़नी शुरू हो गई थी. मकानों से लेकर होटल, सड़कों और खेतों में दरार देखने को मिली थी. जिसके चलते प्रशासन ने एहतियातन जोशीमठ के दरारग्रस्त जगहों से लोगों को विस्थापित किया था. साथ ही जोखिम वाले मकान और होटलों को धवस्त किया था. चूंकि, जोशीमठ पौराणिक नगर है तो यहां पारंपरिक शैली के मकान भी हैं, जो अब कमजोर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः जोशीमठ आपदा जांच रिपोर्ट की पीएमओ के प्रमुख सचिव ने की समीक्षा, 1 मंजिल निकली मकानों की भार क्षमता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.