जमशेदपुरः ओडिशा के रायरंगपूर के वार्ड नबंर- 7 के रहने वाले डमरूधर महंती की हत्या जमशेदपुर में कर दी गई. इतना ही नहीं उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए शव के अलग-अलग टुकड़े करके जमशेदपुर के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया गया. इस मामले में ओडिशा की रायरंगपुर पुलिस ने सोनारी पुलिस की मदद से आरोपी कमलाकांत सागर और उसकी पत्नी खुशबु सागर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने विक्की के कत्ल की बात स्वीकार करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- Giridih Crime News: कमरे में पत्नी की हत्या, पुल के नीचे मिला पति का शव
13 अप्रैल से गायब था विक्कीः जमशेदपुर में हत्या में मिली जानकारी के अनुसार विक्की 13 अप्रैल से गायब था. इसको लेकर उसकी पत्नी इनूश्री महंती ने रायरंगपूर थाना में अपने पति के लापता होने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद ओडिशा के रायरंगपुर की डीएसपी स्वर्णलता मिंज के नेतृत्व में टीम बनाई गयी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि विक्की उर्फ डमरूधर महंती जमशेदपुर के सोनारी की रहने वाली खुशबू सागर नाम की एक महिला के घर आता-जाता था, क्योंकि उसके साथ विक्की का अवैध सबंध था. पुलिस द्वारा गठित इस टीम ने गुप्त सूचना पर जमशेदपुर के सोनारी पुलिस की मदद से दोनों आरोपी कमलाकांत सागर और उसकी पत्नी खुशबू सागर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से हुई पूछताछ के बाद विक्की उन्होंने की हत्या की बात स्वीकार कर ली.
लाश के टुकड़े कर अलग-अलग बक्से बंद कर अलग-अलग जगह फेंकाः जमशेदपुर में शव के टुकड़े बरामद को लेकर दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विक्की की हत्या कर उसके शव को टुकड़े करके तीन अलग-अलग बैग में डालकर पटमदा के ठनठनी घाटी, कमलपुर-बोड़ाम थाना के बीच जामबनी और टाटा रांची रोड पर फेंक दिया. गिरफ्तार दंपती की निशानदेही पर पुलिस ने दो जगह बैक को बरामद कर लिया है.
आरोपी दपंती के अनुसार जामबनी में मिले बैग में विक्की का सिर, ठनठनी घाटी में मिले बैग में युवक का धड़ और रांची रोड में मिले बैग में युवक का पैर है. ओडिशा फॉरेंसिक विभाग की टीम आएगी तो उनकी मौजूदगी में इन बैक्स को खोला जाएगा. बताया जाता है विक्की देह व्यापार के आरोप में जेल में बंद था और हाल ही में जेल से छूटा था, वह पेशे से ऑटो चालक था. फिलहाल आरोपी दंपती ने किस वजह से विक्की की हत्या की है. यह पुलिसिया पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि खुशबू सागर से विक्की का अवैध संबंध ही हत्या का कारण बना है.