संबलपुर : ओडिशा के संबलपुर की रहने वाली रंजीता प्रियदर्शिनी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को संबोधित करते हुए एक ऑनलाइन अभियान की शुरुआत की. इसमें सरकारी और निजी संगठनों में सभी महिला कर्मचारियों को उनके पीरियड्स के दौरान सवैतनिक अवकाश प्रदान करने की मांग की गई है.
एक तरफ जहां पूरी दुनिया ने मासिक चक्र के बारे में महिलाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए शनिवार को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया. वहीं ओडिशा की एक महिला ने एक कदम आगे बढ़कर एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए कामकाजी महिलाओं को उनके पीरियड्स के दौरान सवैतनिक अवकाश की मांग की गई है.
इस बारे में अभियान का आगाज करने वाली रंजीता प्रियदर्शिनी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 15 (3) और अनुच्छेद 42 के अनुसार, राज्य महिलाओं के लिए काम के लिए उचित और मानवीय स्थिति प्रदान करने के लिए विशेष प्रावधान बनाएगा. एलएलएम की पढ़ाई रही रंजीता ने कहा कि उन्होंने सवाल किया कि फिलहाल 12 कंपनियां महिला कर्मचारियों को पीरियड्स के दौरान पेड लीव ऑफर कर रही हैं. तो फिर यह नियम देश के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में क्यों नहीं लागू किया जा सकता.
ये भी पढ़ें - जागो अन्ना अभियान: रालेगण सिद्धि में 1 जून को ढोल बजाएंगे NGO कार्यकर्ता