ETV Bharat / bharat

3 हजार का कर्ज लेकर मजदूर ने YouTube से कमाए लाखों, जानिए कैसे - मजदूर ने YouTube से कमाए लाखों

दुनियाभर में फैली महामारी ने एक ओर जहां कई लोगों को बेरोजगार कर दिया. वहीं दूसरी ओर अपने रोजगार से हाथ धो बैठे कुछ लोगों को मजबूरन अपने गांव लौटना पड़ा. इन सब में से ही एक मजदूर ने खाली समय में Youtube की मदद से लाखों की कमाई कर लोगों को अपना दीवाना बना लिया. साथ ही कई लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है.

YouTube
YouTube
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 10:21 AM IST

संबलपुर : ओडिशा (Odisha) के संबलपुर जिले (Sambalpur district) का एक आदिवासी व्यक्ति सोशल मीडिया की सनसनी (social media sensation) बन गया है. YouTuber ब्लॉगर, अपने वीडियो से सभी का दिल जीत रहा है. अपने दिमाग को भूख से हटाने के लिए इसाक मुंडा ने YouTube वीडियो देखने से लेकर खुद लोकप्रिय YouTuber बनने तक का सफर तय किया है, इसाक मुंडा (Isak Munda) का ये रोचक सफर काफी प्रेरणादायक है.

बेरोजगार मजदूर ने कोरोना काल में YouTube से कमाए लाखों

दिहाड़ी मजदूर रह चुके इसाक मुंडा आज एक YouTuber ब्लॉगर हैं, जो YouTube के माध्यम से लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. संबलपुर जिले (Sambalpur district) के जुजुमुरा ब्लॉक (Jujumura block) के बाबूपाली (Babupali) से अब वह पूरे पश्चिमी ओडिशा (western Odisha) के लिए प्रेरणा बन गए हैं.

पढ़ें-आषाढ़ अमावस्या आज, जानें तिथि, महत्व और पूजा विधान

पिछले साल कोरोना काल (corona period) (2020) की शुरुआत में दुनियाभर में फैली महामारी के दिनों में उन्हें वापस अपने गांव लौटाना पड़ा था. इसाक मुंडा (Isak Munda) ने अपने दोस्त के मोबाइल पर कई Youtube वीडियो देखने के बाद खुद YouTube पर वीडियो बनाना शुरू. उन्होंने एक ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर वीडियो बनाना शुरू किया. मुंडा ने फूड ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर सबसे पहले उबले हुए चावल और करी खाते हुए खुद का एक वीडियो बनाया, जिसे Youtube पर काफी पसंद किया गया.

इसाक मुंडा का पहला वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्हें सांभर, चावल, टमाटर और हरी मिर्च खाते हुए देखा जा सकता है. मुंडा का Youtube पर सफर काफी चुन्नौतीपूर्ण रहा है. बताया जा रहा है कि उन्होंने वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले एक स्मार्टफोन खरीदा, जिसके लिए 3,000 रुपये का कर्ज लिया था.

पढ़ें- युवा और कृषि पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

उनके वीडियो की लोकप्रियता के चलते उनके चैनल ने महज दो दिन के भीतर ही 179K फॉलोअर्स अपने नाम कर लिए. इस खुशी को व्यक्त करते हुए ईटीवी भारत से बात करते हुए इसाक मुंडा ने कहा, मुझे खुशी है कि मेरे वीडियो को बहुत से लोगों ने पसंद किया है. मैं अब अच्छी आय कर रहा हूं. आज मेरे YouTube चैनल 'इसाक मुंडा ईटिंग' पर मेरे लाखों सब्सक्राइबर हैं.

इसाक की मानें तो उन्होंने साल 2020 में अपने Youtube चैनल के बदोलत पहली कमाई के तौर पर पांच लाख रुपये का भुगतान किया था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने घर बनाने और अपने परिवार को आर्थिक संकट से उबारने में किया. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं.

संबलपुर : ओडिशा (Odisha) के संबलपुर जिले (Sambalpur district) का एक आदिवासी व्यक्ति सोशल मीडिया की सनसनी (social media sensation) बन गया है. YouTuber ब्लॉगर, अपने वीडियो से सभी का दिल जीत रहा है. अपने दिमाग को भूख से हटाने के लिए इसाक मुंडा ने YouTube वीडियो देखने से लेकर खुद लोकप्रिय YouTuber बनने तक का सफर तय किया है, इसाक मुंडा (Isak Munda) का ये रोचक सफर काफी प्रेरणादायक है.

बेरोजगार मजदूर ने कोरोना काल में YouTube से कमाए लाखों

दिहाड़ी मजदूर रह चुके इसाक मुंडा आज एक YouTuber ब्लॉगर हैं, जो YouTube के माध्यम से लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. संबलपुर जिले (Sambalpur district) के जुजुमुरा ब्लॉक (Jujumura block) के बाबूपाली (Babupali) से अब वह पूरे पश्चिमी ओडिशा (western Odisha) के लिए प्रेरणा बन गए हैं.

पढ़ें-आषाढ़ अमावस्या आज, जानें तिथि, महत्व और पूजा विधान

पिछले साल कोरोना काल (corona period) (2020) की शुरुआत में दुनियाभर में फैली महामारी के दिनों में उन्हें वापस अपने गांव लौटाना पड़ा था. इसाक मुंडा (Isak Munda) ने अपने दोस्त के मोबाइल पर कई Youtube वीडियो देखने के बाद खुद YouTube पर वीडियो बनाना शुरू. उन्होंने एक ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर वीडियो बनाना शुरू किया. मुंडा ने फूड ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर सबसे पहले उबले हुए चावल और करी खाते हुए खुद का एक वीडियो बनाया, जिसे Youtube पर काफी पसंद किया गया.

इसाक मुंडा का पहला वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्हें सांभर, चावल, टमाटर और हरी मिर्च खाते हुए देखा जा सकता है. मुंडा का Youtube पर सफर काफी चुन्नौतीपूर्ण रहा है. बताया जा रहा है कि उन्होंने वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले एक स्मार्टफोन खरीदा, जिसके लिए 3,000 रुपये का कर्ज लिया था.

पढ़ें- युवा और कृषि पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

उनके वीडियो की लोकप्रियता के चलते उनके चैनल ने महज दो दिन के भीतर ही 179K फॉलोअर्स अपने नाम कर लिए. इस खुशी को व्यक्त करते हुए ईटीवी भारत से बात करते हुए इसाक मुंडा ने कहा, मुझे खुशी है कि मेरे वीडियो को बहुत से लोगों ने पसंद किया है. मैं अब अच्छी आय कर रहा हूं. आज मेरे YouTube चैनल 'इसाक मुंडा ईटिंग' पर मेरे लाखों सब्सक्राइबर हैं.

इसाक की मानें तो उन्होंने साल 2020 में अपने Youtube चैनल के बदोलत पहली कमाई के तौर पर पांच लाख रुपये का भुगतान किया था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने घर बनाने और अपने परिवार को आर्थिक संकट से उबारने में किया. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.