भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 13 और यात्रियों के शव शनिवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इन शवों को AIIMS भुवनेश्वर में रखा गया था. रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि DNA जांच की मदद से जिन 29 शवों की शिनाख्त की गई थी, उनमें से छह शव शुक्रवार को और 13 शव शनिवार को परिजनों को सौंप दिए गए.
अधिकारी के मुताबिक, 'डीएनए जांच के नतीजों के आधार पर और एम्स भुवनेश्वर, भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) तथा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के समन्वय के जरिये बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए 13 और यात्रियों के शव शनिवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गए.' अधिकारी के अनुसार इन 13 शवों में से चार शव को बिहार, आठ शव को पश्चिम बंगाल और एक को झारखंड भेजा गया.
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख दिए गए: उन्होंने बताया कि रेलवे की घोषणा के अनुसार, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया गया है. अधिकारी ने बताया कि एम्स भुवनेश्वर में रखे गए 62 शवों की अभी भी शिनाख्त नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें- |
2 जून को हुआ था ट्रिपल ट्रेन हादसा: उल्लेखनीय है कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई और इसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके बाद वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस भी इसकी चपेट में आ गई थी. इस भीषण रेल दुर्घटना में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस ट्रेन हादसे में देश को झकझोर कर रख दिया था.