ETV Bharat / bharat

ओडिशा में माओवादी शिविर का भंडाफोड़, दो नक्सली गिरफ्तार - odisha police busted maoist hideout

ओडिशा पुलिस ने मलकानगिरी की पहाड़ियों पर सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद व अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

ओडिशा पुलिस
ओडिशा पुलिस
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:01 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा में मलकानगिरी-कोरापुट सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया है और इलाके से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश का एक शीर्ष माओवादी नेता सुरेश सुराणा, जो इस क्षेत्र में डेरा डाले हुए था भागने में सफल रहा.

मलकानगिरी जिले के एसपी ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक प्लाटून कमांडर घायल हो गया है. उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस बलों ने तलाशी अभियान के दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

मलकानगिरी के एसपी प्रहलाद मीणा ने संवाददाताओं से कहा कि खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए जिला स्वैच्छिक बलों, विशेष अभियान समूह और बीएसएफ के जवानों के एक दल ने बुधवार को बादिली पहाड़ी पर तलाशी अभियान शुरू किया, जहां नक्सली डेरा डाले हुए थे.

सुरक्षाकर्मियों को अपने पास आते देख माओवादियों ने गोली चला दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ हुई.

उन्होंने कहा, 'आंध्र प्रदेश का एक शीर्ष भाकपा (माओवादी) नेता सुरेश सुराणा अपने साथियों के साथ इलाके से भागने में सफल रहा. उनके पड़ोसी राज्य भाग जाने का संदेह है.'

अभियान के दौरान माओवादी शिविर से एक बंदूक, छह कारतूस, चार डेटोनेटर, दो वॉकी-टॉकी, वर्दी और पोस्टर बरामद किए गए. एसपी ने कहा कि हमने आंध्र सीमा से लगे मलकागिरी में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

यह भी पढ़ें- बड़ी सफलता : सुरक्षा बलों की हत्या में शामिल खूंखार नक्सली गिरफ्तार

भुवनेश्वर : ओडिशा में मलकानगिरी-कोरापुट सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया है और इलाके से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश का एक शीर्ष माओवादी नेता सुरेश सुराणा, जो इस क्षेत्र में डेरा डाले हुए था भागने में सफल रहा.

मलकानगिरी जिले के एसपी ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक प्लाटून कमांडर घायल हो गया है. उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस बलों ने तलाशी अभियान के दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

मलकानगिरी के एसपी प्रहलाद मीणा ने संवाददाताओं से कहा कि खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए जिला स्वैच्छिक बलों, विशेष अभियान समूह और बीएसएफ के जवानों के एक दल ने बुधवार को बादिली पहाड़ी पर तलाशी अभियान शुरू किया, जहां नक्सली डेरा डाले हुए थे.

सुरक्षाकर्मियों को अपने पास आते देख माओवादियों ने गोली चला दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ हुई.

उन्होंने कहा, 'आंध्र प्रदेश का एक शीर्ष भाकपा (माओवादी) नेता सुरेश सुराणा अपने साथियों के साथ इलाके से भागने में सफल रहा. उनके पड़ोसी राज्य भाग जाने का संदेह है.'

अभियान के दौरान माओवादी शिविर से एक बंदूक, छह कारतूस, चार डेटोनेटर, दो वॉकी-टॉकी, वर्दी और पोस्टर बरामद किए गए. एसपी ने कहा कि हमने आंध्र सीमा से लगे मलकागिरी में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

यह भी पढ़ें- बड़ी सफलता : सुरक्षा बलों की हत्या में शामिल खूंखार नक्सली गिरफ्तार

Last Updated : Sep 16, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.