बरहामपुर: ओडिशा के सत्य महाराणा ने राम नवमी के अवसर पर भगवान राम की सबसे छोटी प्रतिमा बनाई है. लघु कलाकृतियों के निर्माण के लिए लोकप्रिय इस शख्स ने कहा कि गंभरी की लकड़ी की नक्काशी की गई मूर्ति की ऊंचाई 4.1 सेंटीमीटर है.
इस मूर्ति में धनुष, बाण और तरकश है. राम नवमी की पूर्व संध्या पर कलाकार मूर्ति को तराशने का काम करने लगे. उन्हें मूर्ति बनाने में तकरीबन एक घंटे का समय लगा.
यह भी पढ़ें- रोजा रख कर गर्भवती मुस्लिम नर्स कोविड केयर सेंटर में निभा रही अपनी ड्यूटी
36 वर्षीय कलाकार को लकड़ी, चाक, साबुन और रेत सहित विभिन्न माध्यमों में सबसे छोटी कलाकृतियां बनाने में 25 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं.