ETV Bharat / bharat

भारत-पाक बॉर्डर पर पहुंची प्यार में पागल ओडिशा की लड़की, बीएसएफ ने पकड़ा - odisha girl try to cross india pak border

सोशल मीडिया के जरिए ओडिशा की लड़की का पाकिस्तानी लड़के से प्यार होने का मामला सामने आया है. पाकिस्तानी लड़के के कहने पर ओडिशा की लड़की घर से पैसे और जेवर लेकर पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंच गई और करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान का जाने का प्रयास किया. इस दौरान वह बीएसएफ जवानों की नजर में आ गई और उसे पकड़ लिया गया.

सोशल मीडिया के जरिए प्यार
सोशल मीडिया के जरिए प्यार
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 12:36 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 11:59 AM IST

चंडीगढ़ : ओडिशा की एक लड़की पाकिस्तानी लड़के के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि वह घर छोड़ कर पंजाब के डेरा बाबा नानक पहुंच गई और भारत-पाक सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की कोशिश की.

लड़की डेरा बाबा नानक पहुंच कर करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान जाने की ताक में थी. इस दौरान बीएसएफ जवानों की नजर उस पर पड़ गई. बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर पर घूम रही लड़की को महिला कॉन्स्टेबल की मदद से हिरासत में लेकर डेरा बाबा नानक पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदेह होने पर बीएसएफ की तरफ से एक लड़की को करतारपुर कॉरीडोर से हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़की ओडिशा की रहने वाली है और उसकी उम्र करीब 25 साल है. साथ ही वह पिछले छह साल से विवाहित है.

यह भी पढ़ें- गलती से सीमा पर कर आए युवक को भारतीय सेना ने मिठाई और कपड़े के साथ पाक अधिकारियों को सौंपा

लड़की के बयान के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए वह करीब दो महीने पहले पाकिस्तान के रहने वाले एक लड़के के संपर्क में आई और उसे दिल दे बैठी. पाकिस्तानी लड़के के कहने पर वह अपने घर से पैसे व जेवर लेकर डेरा बाबा नानक पहुंच गई, जहां से वह पाकिस्तान जाना चाहती थी, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दिया है.

चंडीगढ़ : ओडिशा की एक लड़की पाकिस्तानी लड़के के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि वह घर छोड़ कर पंजाब के डेरा बाबा नानक पहुंच गई और भारत-पाक सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की कोशिश की.

लड़की डेरा बाबा नानक पहुंच कर करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान जाने की ताक में थी. इस दौरान बीएसएफ जवानों की नजर उस पर पड़ गई. बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर पर घूम रही लड़की को महिला कॉन्स्टेबल की मदद से हिरासत में लेकर डेरा बाबा नानक पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदेह होने पर बीएसएफ की तरफ से एक लड़की को करतारपुर कॉरीडोर से हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़की ओडिशा की रहने वाली है और उसकी उम्र करीब 25 साल है. साथ ही वह पिछले छह साल से विवाहित है.

यह भी पढ़ें- गलती से सीमा पर कर आए युवक को भारतीय सेना ने मिठाई और कपड़े के साथ पाक अधिकारियों को सौंपा

लड़की के बयान के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए वह करीब दो महीने पहले पाकिस्तान के रहने वाले एक लड़के के संपर्क में आई और उसे दिल दे बैठी. पाकिस्तानी लड़के के कहने पर वह अपने घर से पैसे व जेवर लेकर डेरा बाबा नानक पहुंच गई, जहां से वह पाकिस्तान जाना चाहती थी, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दिया है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.