बालेश्वर : ओडिशा के एक परिवार ने दावा किया है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ओडिशा के निवासी थे. उनका जन्म बालेश्वर जिले के भोगराई प्रखंड के पानीसंधा गांव में हुआ था. यह दावा महंत के कथित भाई पूर्णचंद्र गिरि ने किया है.
पूर्णचंद्र गिरि का कहना है कि नरेंद्र गिरि ने 52 साल पहले अज्ञात कारणों से घर और राज्य छोड़ दिया था और तब से वह पारिवारिक जीवन से दूर ही रहे. उनके पिता सनातन गिरि और माता रमामणि गिरि थे. नरेंद्र गिरि को मिलाकर वह छह भाई-बहन थे.
उन्होंने बताया कि प्रयागराज के बाघम्बरी मठ के प्रधान नरेंद्र गिरि 10 साल पहले घर आए थे और दोबारा बालेश्वर नहीं लौटने की बात कहकर वह वापस उत्तर प्रदेश चले गए थे. उस दौरान महंत गिरि 15 दिनों तक अपने घर में रहे.
उन्होंने यह भी बताया कि महंत नरेंद्र गिरि के माथे पर एक गहरे घाव का निशान भी था.
पढ़ें - नरेंद्र गिरि मौत मामला : सीबीआई हिरासत में तीनों अभियुक्त