नई दिल्ली : ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Polls) पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है और इसके लिए न तो सरकार ने और न ही विपक्ष ने बीजद से संपर्क किया है. पटनायक मंगलवार को संसद पहुंचे और लोकसभा तथा राज्यसभा के अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ बैठक की. बीजद के सभी सांसदों ने संसद के प्रवेश द्वार पर उनका स्वागत किया.
पटनायक ने संवाददाताओं से कहा कि मैं अपनी पार्टी के सांसदों से मिलने और ओडिशा के विकास की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए संसद आया हूं. यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच कोई सहमति होनी चाहिए या नहीं, तो इसपर पटनायक ने कहा कि मैंने इस पर विचार नहीं किया है. राष्ट्रपति चुनाव में अभी समय है और अभी तक किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है.