ETV Bharat / bharat

Odisha Violence: ओडिशा BJP की मांग, संबलपुर हिंसा की हो NIA जांच, अमित शाह को लिखा पत्र - संबलपुर हिंसा की एनआईए जांच

बीते दिनों ओडिशा में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र को पत्र लिखा है. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल समेत कई विधायकों और सांसदों ने शाह से मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है.

odisha violence
एनआईए जांच की मांग
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 6:48 AM IST

भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने की मांग की. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और कई सांसदों एवं विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में केंद्र से राज्य सरकार को 'संबलपुर में कानून-व्यवस्था बहाल करने' और 'सांप्रदायिक सद्भाव' सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है.

ओडिशा भाजपा ने पत्र में कहा कि हम सांप्रदायिक हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए एनआईए द्वारा निष्पक्ष जांच और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि 14 अप्रैल को हनुमान जयंती से दो दिन पहले एक मोटरसाइकिल रैली पर 'सुनियोजित तरीके से किए गए हिंसक हमले के कारण' हुई झड़पों के बाद संबलपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति 'बिगड़' गई है.

भाजपा ने पत्र में लिखा कि पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, एक विशेष समुदाय के लगभग 200 लोगों ने 12 अप्रैल को तलवारों, लोहे की छड़ों और डंडों से मोटरसाइकिल रैली पर हमला किया. पुलिस ने स्वीकार किया है कि सांप्रदायिक दंगा पूर्व नियोजित था. हमलावरों ने सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए कुछ आपत्तिजनक और देश विरोधी नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें- Curfew in Sambalpur: ओडिशा के संबलपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद कर्फ्यू लागू

प्रशासन ने लगाया था कर्फ्यू: ओडिशा के संबलपुर में हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया दिया गया था. इंटरनेट बंद कर दिया गया था. ओडिशा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने की मांग की. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और कई सांसदों एवं विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में केंद्र से राज्य सरकार को 'संबलपुर में कानून-व्यवस्था बहाल करने' और 'सांप्रदायिक सद्भाव' सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है.

ओडिशा भाजपा ने पत्र में कहा कि हम सांप्रदायिक हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए एनआईए द्वारा निष्पक्ष जांच और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि 14 अप्रैल को हनुमान जयंती से दो दिन पहले एक मोटरसाइकिल रैली पर 'सुनियोजित तरीके से किए गए हिंसक हमले के कारण' हुई झड़पों के बाद संबलपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति 'बिगड़' गई है.

भाजपा ने पत्र में लिखा कि पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, एक विशेष समुदाय के लगभग 200 लोगों ने 12 अप्रैल को तलवारों, लोहे की छड़ों और डंडों से मोटरसाइकिल रैली पर हमला किया. पुलिस ने स्वीकार किया है कि सांप्रदायिक दंगा पूर्व नियोजित था. हमलावरों ने सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए कुछ आपत्तिजनक और देश विरोधी नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें- Curfew in Sambalpur: ओडिशा के संबलपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद कर्फ्यू लागू

प्रशासन ने लगाया था कर्फ्यू: ओडिशा के संबलपुर में हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया दिया गया था. इंटरनेट बंद कर दिया गया था. ओडिशा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.