रायगड़ा (ओडिशा) : ओडिशा के रायगडा जिले में स्थित दो स्कूलों के हॉस्टल में रहने वाले 64 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रविवार को हुए रैंडम टेस्टिंग के दौराना ये छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं फिर भी उन्हें अन्य छात्रों से आइसोलेट कर दिया गया है. रायगड़ा के जिलाधिकारी सरोज कुमार मिश्रा के अनुसार हम पूरी एहतियात बरत रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में है.
डीएम मिश्रा के कहा कि "ऐसे में कोई कोरोना का प्रकोप नहीं है. लेकिन रेंडम टेस्टिंग के दौरान हमने दो हॉस्टल में कुल 64 छात्र कोविड पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि इन छात्रों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है परंतु हॉस्टल प्रबंधन ने उन्हें आइसोलेट कर दिया है. अब हम उन बच्चों के फ्रेश सैंपल राज्य चिकित्सालय में गहन जांच के लिए भेज रहे हैं ताकि दोबारा कंफर्म किया जा सके. फिलहाल मेडिकल टीमों को हॉस्टल में तैनात कर दिया गया है.
रायगडा जिला मुख्यालय अन्वेषा छात्रावास के कुल 44 छात्र पॉजिटिव मिले. इस छात्रावास में रायगडा के नौ अलग-अलग इंग्लिश मीडियम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र रहते हैं. इसी तरह, हाटामुनिगुडा हॉस्टल के 22 अन्य छात्रों को रायगडा जिले के बिस्मम कटक ब्लॉक में वायरस से ग्रसित मिले हैं. हॉस्टल के छात्रों की स्थिति का जायजा लेने आए राज्य स्वास्थ्य विभाग के डॉ सत्यनारायण पाणिग्रही ने कहा, “बच्चे पूरी तरह से ठीक हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए छात्रों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्हें जरूरी चिकित्सा और दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है. फिलहाल वे सभी कोरोना के लक्षणों से मुक्त हैं. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है जिला प्रशासन के साथ मिलकर एहतियातन कदम उठाए गए हैं.
रिपोर्टों के अनुसार, 4 मई को कोटलागुडा हॉस्टल के 257 छात्रों को स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था. जिनमें 44 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके तुरंत बाद जिलाधिकारी ने छात्रावास के अधिकारियों एवं जिला स्वास्थय विभाग को कोविड प्रोटोकॉल को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए. अन्वेषा छात्रावास ओडिशा सरकार के जनजातीय मामलों के विभाग द्वारा चलाया जाता है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में स्कूल 3 दिनों के लिए बंद, 2 छात्र कोविड पॉजिटिव मिले
एएनआई