ETV Bharat / bharat

अक्टूबर हिन्दू विरासत का महीना, इस दौरान हिन्दू अपनी संस्कृति का उत्सव मनाते हैं : अमेरिकी सांसद

अक्टूबर को हिन्दू विरासत महीना बताते हुए अमेरिका के एक सांसद ने कहा कि इस महीने में पूरे देश का हिन्दू समुदाय साथ आकर अपनी संस्कृति और विविधता भरी आध्यात्मिक परंपराओं का उत्सव मनाता है.

lawmaker
lawmaker
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:49 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी सांसद डारिन लाहूद ने कहा कि हिन्दू विरासत महीना हिन्दुओं के आस्था का उत्सव मनाने का समय है. जब इलिनोइस के 18वें कांग्रेसनल जिला सहित 32 राज्यों के 91 कांग्रेसनल जिलों में उत्सव का आयोजन होता है.

प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, आज मैं अक्टूबर के महीने को हिन्दू विरासत महिने के रूप में मनाना चाहूंगा. अक्टूबर का महीना ऐसा समय है जब देश भर का हिन्दू समुदाय साथ आता है और अपनी संस्कृति तथा विविधता भरे आध्यात्मिक परंपराओं का उत्सव मनाता है.

यह भी पढ़ें-जलवायु परिवर्तन और महामारी की तरह ही आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो वैश्विक समुदाय : भारत

सांसद ने कहा कि जीवंत हिन्दू-अमेरिकी समुदाय इससे कुछ अलग नहीं है और मुझे अपने क्षेत्र 18वें कांग्रेसनल जिले में उत्सव का समर्थन करने पर गर्व है. पिछले सप्ताह एक अन्य सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भी सदन में अक्टूबर को हिन्दू विरासत महीना कहा था.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : अमेरिकी सांसद डारिन लाहूद ने कहा कि हिन्दू विरासत महीना हिन्दुओं के आस्था का उत्सव मनाने का समय है. जब इलिनोइस के 18वें कांग्रेसनल जिला सहित 32 राज्यों के 91 कांग्रेसनल जिलों में उत्सव का आयोजन होता है.

प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, आज मैं अक्टूबर के महीने को हिन्दू विरासत महिने के रूप में मनाना चाहूंगा. अक्टूबर का महीना ऐसा समय है जब देश भर का हिन्दू समुदाय साथ आता है और अपनी संस्कृति तथा विविधता भरे आध्यात्मिक परंपराओं का उत्सव मनाता है.

यह भी पढ़ें-जलवायु परिवर्तन और महामारी की तरह ही आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो वैश्विक समुदाय : भारत

सांसद ने कहा कि जीवंत हिन्दू-अमेरिकी समुदाय इससे कुछ अलग नहीं है और मुझे अपने क्षेत्र 18वें कांग्रेसनल जिले में उत्सव का समर्थन करने पर गर्व है. पिछले सप्ताह एक अन्य सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भी सदन में अक्टूबर को हिन्दू विरासत महीना कहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.