पटनाः बिहार में बीते 7 दिनों में पहली बार सोमवार को डेंगू के नए मामले में कमी दर्ज की गई. सोमवार को प्रदेश में नए मरीजों की संख्या 200 से कम रही. अस्पताल में एडमिट मरीजों की संख्या की बात करें तो प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 234 मरीज एडमिट है. इसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 115 मरीज एडमिट हैं. वही पटना के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की बात करें तो यहां 42 मरीज का इलाज चल रहा है, जिसमें आईजीआईएमएस में सर्वाधिक 15 मरीज एडमिट हैं.
ये भी पढे़ंः Dengue In Bihar: बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 255 नए केस, स्वस्थ हो रहे मरीजों को आ रही ये परेशानी
बिहार में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 2,472ः पटना में डेंगू के कुल मामले बढ़कर 720 हो गए हैं. वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा बढ़कर 2472 हो गया है, जिसमें सितंबर महीने में ही डेंगू के 2197 मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मामले बढ़ने पर सभी जिला में एंटी लार्वा के छिड़काव और फागिंग के अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है इसके साथ ही सभी ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स रिजर्व रखने का भी निर्देश दिया है.
हेल्पलाइन नंबर से लें पूरी जानकारीः डेंगू के मामले बढ़ने पर राजधानी पटना में राज्य डेंगू नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध है. डेंगू कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0612-2951964 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. यहां एक कॉल पर लोग अस्पतालों में उपलब्ध बेड से लेकर ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पोस्ट डेंगू इफेक्ट के मामले बढ़ेः पटना में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ-साथ पोस्ट डेंगू इफेक्ट के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. लोग डेंगू से ठीक होने के बाद भी कई प्रकार के कॉम्प्लिकेशंस को लेकर डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं और इसमें सबसे बड़ा कारण यह नजर आ रहा है कि लोग डेंगू से उभरने के बाद ही पुराने दिनचर्या में लौट जा रहे हैं.
'ठीक होने के 10 दिनों तक बरते एहतियात': पटना के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि हाल के दिनों में लोग डेंगू से ठीक होने के बाद कई प्रकार से पोस्ट डेंगू कॉम्प्लिकेशंस की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. लोग कमजोरी, जी मचलना, चक्कर आना जैसे शिकायत लेकर आ रहे हैं. डेंगू से ठीक होने के बाद भी लोगों को अगले 10 दिनों तक डेंगू के एहतियात बरतने की आवश्यकता है.
"लोगों को अगले 10 दिनों तक स्ट्रीट फूड और बाहरी भोजन खाने से परहेज करना है और घर में सुपाच्य भोजन करना है. शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी पीना है और इलेक्ट्रोलाइट का सेवन करना है. डेंगू से ठीक होने के बाद पहले के जैसे अचानक से पूरी क्षमता में कार्य नहीं करना है बल्कि हल्का-हल्का काम करना है. एक्सरसाइज से परहेज करना है और जरूरी है कि लोग 10 दिनों के बाद ही सामान्य दिनचर्या में वापस लौटे"- डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी, प्रख्यात चिकित्सक, पटना