ETV Bharat / bharat

कोरोना वैक्सीनेशन : राज्यों की क्या हैं जरूरतें और कितने डोज का दिया ऑर्डर

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 10:20 PM IST

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत होने के बावजूद अब तक 45 साल से अधिक आयु वालों के लिए टीके पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हैं. ऊपर से अब 18-44 साल के लोगों के लिए भी रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है. अब सवाल ये है कि क्या केंद्र सरकार इतनी अधिक संख्या में टीके उपलब्ध करवा पाएगी. अलग-अलग राज्यों ने कितने टीकों की मांग की है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

doze
doze

हैदराबाद : देश में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण एक मई से शुरू हो रहा है. अब तक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे. अब एक मई से 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी. लेकिन क्या केंद्र सरकार इतनी बड़ी संख्या में टीका उपलब्ध करवा पाएगी. आइए जानते हैं किस राज्य को कितने डोज की आवश्यकता है...

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में भारत की जितनी आबादी अनुमानित है, उसके आधार पर 93.9 करोड़ डोज की जरूरत होगी, जबकि जितने भी टीके उपलब्ध हैं, उनकी दो डोज अनिवार्य हैं. इसका मतलब है कि 187.8 करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी.

भारत में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी 13.7 करोड़ है. इनके लिए 27.4 करोड़ डोज की जरूरत होगी.

45-60 साल की श्रेणी में आने वाले लोगों की आबादी 20.7 करोड़ है. इनके लिए 40.14 करोड़ डोज की जरूरत होगी.

18-45 साल की आयु वालों की आबादी 59.5 करोड़ है. इनके लिए 119.9 करोड़ डोज की जरूरत होगी.

अभी औसतन एक दिन में 26.5 लाख लोगों को वैक्सीन लग पाती है.

राज्यों की क्या है स्थिति, एक नजर

गुजरात
राज्य सरकार ने 18 साल से अधिक के लोगों के टीकाकरण के लिए 1.50 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. इसके लिए फार्मा कंपनियों से बातचीत चल रही है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु सरकार 18 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए तमिलनाडु चिकित्सा आपूर्ति निगम 1.5 करोड़ खुराक खरीदेगी. इसके लिए तमिलनाडु सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.

बिहार

बिहार की आबादी 14 करोड़ 58 लाख 26 हजार 297 है. इसमें 18 साल से ऊपर की आबादी 7 करोड़ 49 लाख 65 हजार 804 है. यानी इतने लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज देनी होगी. इसके लिए 14 करोड़ 99 लाख 31 हजार 608 डोज वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी.

केरल
केरल सरकार ने एक करोड़ वैक्सीन खरीदने का फैसला किया है. केरल सरकार ने 70 लाख कोविशिल्ड और 30 लाख कोवैक्सिन खरीद रही है.

कर्नाटक
कर्नाटक सरकार 18-44 आयु वर्ग के लोगों के 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस राशि से 1 करोड़ वैक्सीन खरीदी जाएगी. कर्नाटक को 94,47,900 टीके दिए गए और 91,01,215 टीकों की खपत हो चुकी है. उसके पास 3,46,685 टीके उपलब्ध हैं तथा 4,00,000 और टीके दिए जाने हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना में 18 से 44 वर्ष के बीच के 1.80 करोड़ लोग हैं. इसलिए वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के लिए 3 करोड़ 60 लाख वैक्सीन की आवश्यकता है.

हरियाणा
एक मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा सरकार ने कुल 66 लाख वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया है. हरियाणा सरकार की तरफ से कोविशील्ड की 40 लाख वैक्सीन डोज जबकि 26 लाख कोवैक्सीन की डोज का ऑर्डर दिया गया है. हरियाणा में करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस श्रेणी में आते हैं, हालांकि सारा खर्च हरियाणा सरकार की तरफ से उठाया जाएगा, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए पैसा चुकाना होगा.

हरियाणा सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन को लेकर सेंटर बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है. प्रदेश के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पर बड़ी भीड़-भाड़ का सामना ना करना पड़े. इसको लेकर भी हरियाणा सरकार की तरफ से अंतिम चरण में रणनीति तय की जाएगी.

पंजाब

पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 18 साल की उम्र से ज्यादा वालों के टीकाकरण की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 30 लाख वैक्सीन का पहला आर्डर दे दिया है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र को कोविड-19 रोधी टीकों की 1,58,62,470 खुराक दी गई. इनमें से खराब (0.22 प्रतिशत) होने वाले टीकों के साथ ही 1,53,56,151 टीकों की खपत हुई. राज्य के पास अब भी 5,06,319 टीके उपलब्ध हैं. महाराष्ट्र को अगले तीन दिनों में 5,00,000 और टीके भेजे जाएंगे.

नई दिल्ली
दिल्ली को 36,90,710 टीके मिले हैं और खराब होने वाले टीकों के साथ ही टीकों की कुल खपत 32,43,300 है. उसके पास अब भी 4,47,410 टीके उपलब्ध हैं और 1,50,000 टीके दिए जाएंगे.

राजस्थान
राजस्थान को अब तक 1,36,12,360 टीके दिए गए हैं. राज्य के पास अब 3,92,002 टीके उपलब्ध हैं और 2,00,000 टीकों की आपूर्ति की जानी है.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश को 1,37,96,780 टीके दिए गए हैं और खराब होने वाले टीकों समेत कुल 1,25,03,943 टीकों की खपत हो चुकी है. राज्य के पास अब भी 12,92,837 टीके हैं तथा उसे 7,00,000 और टीके दिए जाएंगे.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल को 1,09,83,340 टीके दिए गए हैं और उसके पास अब 2,92,808 टीके हैं तथा 4,00,000 टीके दिए जाने हैं.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ को 59,16,550 टीके दिए गए हैं. राज्य के पास 3,38,963 टीके उपलब्ध हैं और 2,00,000 टीकों की आपूर्ति की जाएगी.

हैदराबाद : देश में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण एक मई से शुरू हो रहा है. अब तक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे. अब एक मई से 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी. लेकिन क्या केंद्र सरकार इतनी बड़ी संख्या में टीका उपलब्ध करवा पाएगी. आइए जानते हैं किस राज्य को कितने डोज की आवश्यकता है...

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में भारत की जितनी आबादी अनुमानित है, उसके आधार पर 93.9 करोड़ डोज की जरूरत होगी, जबकि जितने भी टीके उपलब्ध हैं, उनकी दो डोज अनिवार्य हैं. इसका मतलब है कि 187.8 करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी.

भारत में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी 13.7 करोड़ है. इनके लिए 27.4 करोड़ डोज की जरूरत होगी.

45-60 साल की श्रेणी में आने वाले लोगों की आबादी 20.7 करोड़ है. इनके लिए 40.14 करोड़ डोज की जरूरत होगी.

18-45 साल की आयु वालों की आबादी 59.5 करोड़ है. इनके लिए 119.9 करोड़ डोज की जरूरत होगी.

अभी औसतन एक दिन में 26.5 लाख लोगों को वैक्सीन लग पाती है.

राज्यों की क्या है स्थिति, एक नजर

गुजरात
राज्य सरकार ने 18 साल से अधिक के लोगों के टीकाकरण के लिए 1.50 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. इसके लिए फार्मा कंपनियों से बातचीत चल रही है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु सरकार 18 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए तमिलनाडु चिकित्सा आपूर्ति निगम 1.5 करोड़ खुराक खरीदेगी. इसके लिए तमिलनाडु सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.

बिहार

बिहार की आबादी 14 करोड़ 58 लाख 26 हजार 297 है. इसमें 18 साल से ऊपर की आबादी 7 करोड़ 49 लाख 65 हजार 804 है. यानी इतने लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज देनी होगी. इसके लिए 14 करोड़ 99 लाख 31 हजार 608 डोज वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी.

केरल
केरल सरकार ने एक करोड़ वैक्सीन खरीदने का फैसला किया है. केरल सरकार ने 70 लाख कोविशिल्ड और 30 लाख कोवैक्सिन खरीद रही है.

कर्नाटक
कर्नाटक सरकार 18-44 आयु वर्ग के लोगों के 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस राशि से 1 करोड़ वैक्सीन खरीदी जाएगी. कर्नाटक को 94,47,900 टीके दिए गए और 91,01,215 टीकों की खपत हो चुकी है. उसके पास 3,46,685 टीके उपलब्ध हैं तथा 4,00,000 और टीके दिए जाने हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना में 18 से 44 वर्ष के बीच के 1.80 करोड़ लोग हैं. इसलिए वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के लिए 3 करोड़ 60 लाख वैक्सीन की आवश्यकता है.

हरियाणा
एक मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा सरकार ने कुल 66 लाख वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया है. हरियाणा सरकार की तरफ से कोविशील्ड की 40 लाख वैक्सीन डोज जबकि 26 लाख कोवैक्सीन की डोज का ऑर्डर दिया गया है. हरियाणा में करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस श्रेणी में आते हैं, हालांकि सारा खर्च हरियाणा सरकार की तरफ से उठाया जाएगा, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए पैसा चुकाना होगा.

हरियाणा सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन को लेकर सेंटर बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है. प्रदेश के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पर बड़ी भीड़-भाड़ का सामना ना करना पड़े. इसको लेकर भी हरियाणा सरकार की तरफ से अंतिम चरण में रणनीति तय की जाएगी.

पंजाब

पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 18 साल की उम्र से ज्यादा वालों के टीकाकरण की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 30 लाख वैक्सीन का पहला आर्डर दे दिया है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र को कोविड-19 रोधी टीकों की 1,58,62,470 खुराक दी गई. इनमें से खराब (0.22 प्रतिशत) होने वाले टीकों के साथ ही 1,53,56,151 टीकों की खपत हुई. राज्य के पास अब भी 5,06,319 टीके उपलब्ध हैं. महाराष्ट्र को अगले तीन दिनों में 5,00,000 और टीके भेजे जाएंगे.

नई दिल्ली
दिल्ली को 36,90,710 टीके मिले हैं और खराब होने वाले टीकों के साथ ही टीकों की कुल खपत 32,43,300 है. उसके पास अब भी 4,47,410 टीके उपलब्ध हैं और 1,50,000 टीके दिए जाएंगे.

राजस्थान
राजस्थान को अब तक 1,36,12,360 टीके दिए गए हैं. राज्य के पास अब 3,92,002 टीके उपलब्ध हैं और 2,00,000 टीकों की आपूर्ति की जानी है.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश को 1,37,96,780 टीके दिए गए हैं और खराब होने वाले टीकों समेत कुल 1,25,03,943 टीकों की खपत हो चुकी है. राज्य के पास अब भी 12,92,837 टीके हैं तथा उसे 7,00,000 और टीके दिए जाएंगे.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल को 1,09,83,340 टीके दिए गए हैं और उसके पास अब 2,92,808 टीके हैं तथा 4,00,000 टीके दिए जाने हैं.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ को 59,16,550 टीके दिए गए हैं. राज्य के पास 3,38,963 टीके उपलब्ध हैं और 2,00,000 टीकों की आपूर्ति की जाएगी.

Last Updated : Apr 28, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.