नई दिल्ली: ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की आज एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजित डोभाल करेंगे. बता दें, ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक शाम 5 बजे होगी.
अफगानिस्तान पर तालिबानी लड़ाकों के कब्जे के बाद तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच ये बैठक हो रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक में अफगानिस्तान को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
-
BRICS NSA (National Security Advisor) meet to be held at 5 PM today. It will be chaired by NSA Ajit Doval.
— ANI (@ANI) August 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(File photo) pic.twitter.com/q16Xc1qoWs
">BRICS NSA (National Security Advisor) meet to be held at 5 PM today. It will be chaired by NSA Ajit Doval.
— ANI (@ANI) August 24, 2021
(File photo) pic.twitter.com/q16Xc1qoWsBRICS NSA (National Security Advisor) meet to be held at 5 PM today. It will be chaired by NSA Ajit Doval.
— ANI (@ANI) August 24, 2021
(File photo) pic.twitter.com/q16Xc1qoWs
वहीं, दूसरी ओर आज जी 7 की वर्चुअल मीटिंग भी होने वाली है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान अफगानिस्तान के हालात पर भी चर्चा होगी. वहीं, इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस दौरान ब्रिटिश पीएम बाइडेन से 31 अगस्त तक होने वाली अमेरिकी सैनिकों की वापसी की तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं.
पढ़ें: अफगानिस्तान संकट पर जी7 देशों ने बुलाई बैठक
वर्चुअल होगी जी7 की बैठक
बता दें, जी7 समूह की बैठक वर्चुअली होगी और यह भी माना जा रहा है कि इसमें मुख्य चर्चा का बिंदु अफगानिस्तान का लंबे समय तक होने वाला भविष्य होगा. ब्रिटेन इस बार जी7 समूह का अध्यक्ष है. बताया गया है कि बैठक के दौरान चल रही निकासी की योजना पर भी चर्चा की जाएगी.