ETV Bharat / bharat

सचखंड एक्सप्रेस एक बार फिर से खन्ना सरहिंद राजपुरा होते हुए अंबाला जाएगी - सचखंड एक्सप्रेस खन्ना सरहिंद राजपुरा से अंबाला

सचखंड एक्सप्रेस एक बार फिर से खन्ना सरहिंद राजपुरा होते हुए अंबाला जाएगी. फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया.

Now Sachkhand Express will again go to Ambala via Khanna Sirhind RajpuraEtv Bharat
सचखंड एक्सप्रेस एक बार फिर से खन्ना सरहिंद राजपुरा होते हुए अंबाला जाएगीEtv Bharat
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 8:12 AM IST

श्री फतेहगढ़ साहिब: श्री नांदेड़ साहिब के दर्शन करने जा रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि सचखंड एक्सप्रेस अब खन्ना, सरहिंद, राजपुरा होते हुए फिर से अंबाला जाएगी. इससे पहले इस ट्रेन का रूट अंबाला से चंडीगढ़ होते हुए लुधियाना के लिए बदला गया था. करीब दो साल बाद यह ट्रेन अपने पुराने रूट पर फिर से शुरू हो गई है. इसके साथ ही कांग्रेस और आप के बीच क्रेडिट वॉर भी छिड़ गई.

दोनों पार्टियों के नेताओं ने इसे अपनी पहल बताया. सांसद से पहले ही अकाली-भाजपा नेताओं ने ट्रेन रोककर खन्ना रेलवे स्टेशन पर लड्डू बांटे. फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद सरहिंद जंक्शन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे. अमर सिंह ने कहा कि फतेहगढ़ साहिब शहीदों की भूमि है. दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की मां और छोटे बच्चों ने यहां शहादत प्राप्त की. दूसरी ओर, नांदेड़ साहिब गुरु साहिब शहीद हो गए.

यदि इस भूमि से उस भूमि पर जाने के लिए कोई साधन नहीं था, तो यह बहुत निराशाजनक था. इसलिए वह कई बार केंद्रीय रेल मंत्री से मिले, पत्र लिखे. रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की गई. प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा . इसी संघर्ष के चलते इस रूट पर फिर से यह ट्रेन चलाई गई. जिसके बाद उन्होंने लड्डू बांटकर जश्न मनाया. सांसद ने कहा कि बाकी ट्रेनें भी जल्द इसी रूट पर शुरू होंगी.

ये भी पढ़ें- पंजाब के DGP वीके भावरा को पद से हटाया गया

फतेहगढ़ साहिब से पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने सांसद डॉ. अमर सिंह और केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसकी बहुत जरूरत थी. क्योंकि फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, राजपुरा, खन्ना, बस्सी पठाना आदि के लिए सिख संगत खन्ना से जाते थे. अब फिर से संगत आसानी से श्री नांदेड़ साहिब जाएंगे.

श्री फतेहगढ़ साहिब: श्री नांदेड़ साहिब के दर्शन करने जा रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि सचखंड एक्सप्रेस अब खन्ना, सरहिंद, राजपुरा होते हुए फिर से अंबाला जाएगी. इससे पहले इस ट्रेन का रूट अंबाला से चंडीगढ़ होते हुए लुधियाना के लिए बदला गया था. करीब दो साल बाद यह ट्रेन अपने पुराने रूट पर फिर से शुरू हो गई है. इसके साथ ही कांग्रेस और आप के बीच क्रेडिट वॉर भी छिड़ गई.

दोनों पार्टियों के नेताओं ने इसे अपनी पहल बताया. सांसद से पहले ही अकाली-भाजपा नेताओं ने ट्रेन रोककर खन्ना रेलवे स्टेशन पर लड्डू बांटे. फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद सरहिंद जंक्शन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे. अमर सिंह ने कहा कि फतेहगढ़ साहिब शहीदों की भूमि है. दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की मां और छोटे बच्चों ने यहां शहादत प्राप्त की. दूसरी ओर, नांदेड़ साहिब गुरु साहिब शहीद हो गए.

यदि इस भूमि से उस भूमि पर जाने के लिए कोई साधन नहीं था, तो यह बहुत निराशाजनक था. इसलिए वह कई बार केंद्रीय रेल मंत्री से मिले, पत्र लिखे. रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की गई. प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा . इसी संघर्ष के चलते इस रूट पर फिर से यह ट्रेन चलाई गई. जिसके बाद उन्होंने लड्डू बांटकर जश्न मनाया. सांसद ने कहा कि बाकी ट्रेनें भी जल्द इसी रूट पर शुरू होंगी.

ये भी पढ़ें- पंजाब के DGP वीके भावरा को पद से हटाया गया

फतेहगढ़ साहिब से पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने सांसद डॉ. अमर सिंह और केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसकी बहुत जरूरत थी. क्योंकि फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, राजपुरा, खन्ना, बस्सी पठाना आदि के लिए सिख संगत खन्ना से जाते थे. अब फिर से संगत आसानी से श्री नांदेड़ साहिब जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.