ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश: नोएडा में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी बदमाश

सूत्रों ने बताया कि लूट, सवारियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा और हरियाणा के पलवल जिले में कई वारदात में शामिल था.

Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:49 PM IST

लखनऊ: हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतंक फैलाने वाला दो लाख रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी अजय उर्फ कालिया बुधवार को गौतम बुद्ध नगर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है. अपराधी अजय जुलाई 2016 में बुलंदशहर जिले में एक्सल गैंग द्वारा कार सवार लोगों से लूटपाट और महिलाओं से बलात्कार की वारदात में भी शामिल था. इस मामले की सीबीआई जांच की जा रही है.

  • ऐसे हुआ बदमाश का एनकाउंटर

एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिलने पर उसकी टीम ने गौतम बुद्ध नगर जिले के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में यमुना एक्सप्रेस वे पेरीफेरल पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू की. उन्होंने बताया कि एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा भाग गया. घायल बदमाश को निठारी जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उसकी शिनाख्त हरियाणा के रेवाड़ी जिले के निवासी कुख्यात अपराधी अजय उर्फ कालिया के रूप में की गई.

  • लूट, सवारियों के साथ दुष्कर्म के आरोप

सूत्रों ने बताया कि लूट, सवारियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा व हरियाणा के पलवल जिले में कई वारदात में शामिल रहा. अजय अपने गिरोह के साथ उत्तर प्रदेश-हरियाणा के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे पर एक्सल फेंककर, सड़क पर कील डालकर गाड़ी पंचर करके, लूट, डकैती, दुष्कर्म की घटनाओें के साथ साथ, घरों में घुसकर लूट, डकैती जैसी अनेक घटनाओें को अंजाम देता था.

उन्होंने बताया कि अजय 29/30 जुलाई 2016 को बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91 पर एक्सल गैंग द्वारा कार सवार लोगों से लूटपाट और मां-बेटी से खेत में बलात्कार की सनसनीखेज वारदात में भी शामिल था. इस मामले की सीबीआई जांच की जा रही है और इस प्रकरण में केंद्रीय एजेंसी को भी उसकी तलाश थी. बकौल सूत्र, अजय अक्टूबर 2019 में अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी का टायर पंक्चर करके एक लाख रुपए लूटने तथा जनवरी 2020 में हरियाणा के पलवल जिले में स्थित हथीन थाना क्षेत्र में पलवल राजमार्ग पर एक कार में पंचर करके पांच हजार रूपए लूटने तथा 14 वर्षीय के साथ दुष्कर्म की घटना में भी शामिल था.

  • 2 लाख का था आरोपी पर इनाम

इसके अलावा अजय पर आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने एक लाख रुपये तथा अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक द्वारा 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इस पुलिस मुठभेड़ के सिलसिले में गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 20 थाने में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

पीटीआई-भाषा

लखनऊ: हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतंक फैलाने वाला दो लाख रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी अजय उर्फ कालिया बुधवार को गौतम बुद्ध नगर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है. अपराधी अजय जुलाई 2016 में बुलंदशहर जिले में एक्सल गैंग द्वारा कार सवार लोगों से लूटपाट और महिलाओं से बलात्कार की वारदात में भी शामिल था. इस मामले की सीबीआई जांच की जा रही है.

  • ऐसे हुआ बदमाश का एनकाउंटर

एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिलने पर उसकी टीम ने गौतम बुद्ध नगर जिले के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में यमुना एक्सप्रेस वे पेरीफेरल पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू की. उन्होंने बताया कि एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा भाग गया. घायल बदमाश को निठारी जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उसकी शिनाख्त हरियाणा के रेवाड़ी जिले के निवासी कुख्यात अपराधी अजय उर्फ कालिया के रूप में की गई.

  • लूट, सवारियों के साथ दुष्कर्म के आरोप

सूत्रों ने बताया कि लूट, सवारियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा व हरियाणा के पलवल जिले में कई वारदात में शामिल रहा. अजय अपने गिरोह के साथ उत्तर प्रदेश-हरियाणा के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे पर एक्सल फेंककर, सड़क पर कील डालकर गाड़ी पंचर करके, लूट, डकैती, दुष्कर्म की घटनाओें के साथ साथ, घरों में घुसकर लूट, डकैती जैसी अनेक घटनाओें को अंजाम देता था.

उन्होंने बताया कि अजय 29/30 जुलाई 2016 को बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91 पर एक्सल गैंग द्वारा कार सवार लोगों से लूटपाट और मां-बेटी से खेत में बलात्कार की सनसनीखेज वारदात में भी शामिल था. इस मामले की सीबीआई जांच की जा रही है और इस प्रकरण में केंद्रीय एजेंसी को भी उसकी तलाश थी. बकौल सूत्र, अजय अक्टूबर 2019 में अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी का टायर पंक्चर करके एक लाख रुपए लूटने तथा जनवरी 2020 में हरियाणा के पलवल जिले में स्थित हथीन थाना क्षेत्र में पलवल राजमार्ग पर एक कार में पंचर करके पांच हजार रूपए लूटने तथा 14 वर्षीय के साथ दुष्कर्म की घटना में भी शामिल था.

  • 2 लाख का था आरोपी पर इनाम

इसके अलावा अजय पर आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने एक लाख रुपये तथा अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक द्वारा 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इस पुलिस मुठभेड़ के सिलसिले में गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 20 थाने में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.