श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में शोपियां की एसएसपी और आईपीएस अधिकारी तनु श्री के नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल (fake Twitter in the name of IPS SSP Shopian) चलाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की. शोपियां पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश और कश्मीर पुलिस की मदद से शख्स को पकड़ा गया है. उसे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया. वहीं, शख्स पर पैसे मांगने और ट्विटर पर आपत्तिजनक अपडेट साझा करने का भी आरोप है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हाल ही में आईपीएस ऑफिसर तनु श्री (Tanu Shree IPS SSP Shopian) एसएसपी नियुक्त हुई हैं. तनु श्री की पहचान एक निर्भीक ऑफिसर के तौर पर होती है, जो उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के शुरुआती दिनों में ही दिखा दिया था, जब उन्होंने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जुनैद को पकड़ने के ऑपरेशन में हिस्सा लिया था. आईपीएस ऑफिसर तनु श्री की सफर बेहद दिलचस्प रहा, क्योंकि वह शुरुआत में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने तैयारी भी की थी, लेकिन उन्हें पुलिस सेवा में जाने का मौका मिला.
-
J&K | Notorious criminal involved in operating a fake Twitter handle in the name of Tanu Shree IPS SSP Shopian & demanding money & sharing objectionable updates on Twitter has been arrested from Pratapgarh dist, UP with the assistance of UP Police & Kashmir police: Shopian Police
— ANI (@ANI) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">J&K | Notorious criminal involved in operating a fake Twitter handle in the name of Tanu Shree IPS SSP Shopian & demanding money & sharing objectionable updates on Twitter has been arrested from Pratapgarh dist, UP with the assistance of UP Police & Kashmir police: Shopian Police
— ANI (@ANI) September 14, 2022J&K | Notorious criminal involved in operating a fake Twitter handle in the name of Tanu Shree IPS SSP Shopian & demanding money & sharing objectionable updates on Twitter has been arrested from Pratapgarh dist, UP with the assistance of UP Police & Kashmir police: Shopian Police
— ANI (@ANI) September 14, 2022
दरअसल, तनु श्री 2014 में आरपीएफ की सहायक कमाडेंट के तौर पर नियुक्त हुईं. हालांकि, उन्होंने फिर प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने 2016 में परीक्षा दी जिसका मई 2017 में रिजल्ट आया. तनु श्री ने परीक्षा क्लियर किया और उन्हें आईपीएस का कैडर दिया गया. तनु श्री बिहार के जमुई की रहने वाली हैं. उनके पिता सुबोध कुमार डीआईजी रह चुके हैं. तनु श्री शादी-शुदा हैं और उन्होंने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए यूपीएससी की परीक्षा क्लियर की थी.
तनु श्री को पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. सितंबर 2020 में पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे. उस बीच पीएम मोदी से तनु श्री ने अपने अनुभव को साझा किया था. तनु श्री ने बताया था कि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें जम्मू कश्मीर की लोकेशन दी गई थी. इस दौरान उन्होंने काउंटर टेररिज्म अभियान में हिस्सा लिया, जिसके तहत हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर जुनैद को पकड़ा जाना था. इस अभियान में आतंकी जुनैद को ढेर कर दिया गया था.