आइजोल : असम के साथ सीमा पर हिंसक संघर्ष के बीच मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत हमेशा एक रहेगा. असम ने अपने नागरिकों को मिजोरम नहीं जाने की सलाह दी है.
सीएम जोरामथांगा ने अपनी सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा है कि असम के कछार जिले के साथ लगते मिजोरम के कोलासिब जिले में राज्य के अनिवासी व्यक्तियों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, पूर्वोत्तर भारत हमेशा एक रहेगा.
इसे भी पढ़े-असम और नागालैंड सीमावर्ती स्थानों से फोर्स हटाने को राजी
असम सरकार द्वारा यात्रा परमर्श जारी करने के एक दिन बाद जोरामथांगा का बयान आया है. असम ने अपने नागरिकों से मिजोरम की यात्रा नहीं करने और वहां रहने वाले निवासियों से सतर्क रहने के लिए कहा है. इस बीच, सीमा विवाद को लेकर अब भी गतिरोध बना हुआ है और दोनों राज्यों की पुलिस ने सोमवार की हिंसा को लेकर आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.
आपको बता दें कि अबतक असम हिंसा में सात लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे.
(पीटीआई-भाषा)