कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आज से तीन दिवसीय उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक हलके में सरगर्मी तेज हो गई है.
मुख्यमंत्री के आगमन और उत्तर बंगाल दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो, इसके लिए चार स्तरीय घेरा तैयार किया जा रहा है. अपने दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो दो रैलियों को संबोधित करेंगी.
पढ़ें: केरल: स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी
एक अधिकारी ने कहा, मुख्यमंत्री सोमवार को सिलीगुड़ी पहुंचेंगी. वह मंगलवार को एक रैली को संबोधित करने के लिए जलपाईगुड़ी में एक हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगी. इसके साथ ही ममता अगले दिन कूच बिहार जाएंगी, जहां वह एक रैली में शामिल होंगी.