नई दिल्ली : राजधानी में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के पशुपालन विभाग के मुताबिक मृत पाए गए कौवे और बत्तख में इसकी पुष्टि हुई है. इसके बाद अब नॉनवेज खाने को लेकर भी लोगों में डर बढ़ गया है. इससे पहले दिल्ली की सबसे बड़ी थोक मुर्गा मंडी को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. लेकिन डॉक्टर का इस स्थिति को लेकर कुछ और ही कहना है. साथ ही बर्ड फ्लू के बीच नॉनवेज खाने को लेकर क्या कुछ सावधानियां हैं, इसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. जयेश लेले से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
'अच्छे से पका कर खाएं'
डॉक्टर लेले ने कहा कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, कुछ सावधानियां हैं जिन्हें बरतना जरूरी है. क्योंकि बर्ड फ्लू का खतरा पहले भी देखने को मिला था, लेकिन सावधानियों और इलाज के साथ इससे पार पा लिया गया था. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हो सके तो इस वक्त घर में पक्षियों को ना रखें और यदि रख रहे हैं, तो खास साफ सफाई का ध्यान रखें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग नॉनवेज खाने के शौकीन हैं, वह चिकन या मीट को अच्छे से पका कर खाएं, घर में लाकर सबसे पहले अच्छे से साफ करें और ताजा ही खरीदें जिसे अच्छे से पका लें.
'पक्षियों को घर पर ना लेकर आएं'
डॉ. जयेश लेले ने बताया कि बाहर जंगल से पक्षियों को घर में ना लाएं, क्योंकि लगातार पक्षियों की मौत हो रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पक्षियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं, संजय लेक, लाल किला, द्वारका, प्रीत विहार आदि इलाकों में पक्षियों के मारे जाने की खबर है. ऐसे में सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है. साफ-सफाई और सही तरीके से ही नॉनवेज खाने वाले इसका सेवन करें.