ETV Bharat / bharat

Punjab Election 2022: आज से होगा नामांकन, कैंडीडेट संग सिर्फ दो लोगों को जाने की इजाजत

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 11:04 AM IST

पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए आज से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. गौरतलब है कि उम्मीदवार नॉमिनेशन दाखिल करने के दौरान अपने साथ सिर्फ दो लोग ही ले जा सकते हैं.

Punjab Election 2022
Punjab Election 2022

चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए आज से नामांकन (Nomination) भरने का दौर शुरू हो रहा है. वहीं, पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief electoral officer) एस करुणा राजू ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोगों को ही अनुमति होगी. गौरतलब है कि पंजाब (Punjab) में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए नामांकन 25 जनवरी से एक फरवरी तक भरे जा सकेंगे.

उम्मीदवार संग जाने वाले लोगों की संख्या घटाकर की गई दो

राजू ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेंगे. नॉमिनेशन दाखिल करने की शुरुआत 25 जनवरी सुबह 11 बजे से होगी और नॉमिनेशन 1 फरवरी दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जाएंगे. वहीं, राजू ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, नामांकन भरने के दौरान उम्मीदवार के साथ जाने वाले लोगों की संख्या पांच से घटाकर दो कर दी गई है जबकि वाहनों की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है.

उम्मीदवार ऑनलाइन भी भर सकते हैं नामांकन पत्र

वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी नामांकन पत्र उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इन्हें ऑनलाइन भर सकते हैं और नोटरी द्वारा सत्यापित हलफनामे के साथ उसे जमा करा सकते हैं.

पढ़ें: assembly elections 2022 : प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद

पंजाब में 20 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 फरवरी को होगा और मतों की गिनती अन्य राज्यों के साथ ही 10 मार्च को की जाएगी. पंजाब में कांटे की टक्कर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के बीच है. इसके अलावा बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन भी मैदान में है. बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हाथ मिलाया है. किसान आंदोलन से निकला संयुक्त समाज मोर्चा भी पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहा है.

चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए आज से नामांकन (Nomination) भरने का दौर शुरू हो रहा है. वहीं, पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief electoral officer) एस करुणा राजू ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोगों को ही अनुमति होगी. गौरतलब है कि पंजाब (Punjab) में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए नामांकन 25 जनवरी से एक फरवरी तक भरे जा सकेंगे.

उम्मीदवार संग जाने वाले लोगों की संख्या घटाकर की गई दो

राजू ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेंगे. नॉमिनेशन दाखिल करने की शुरुआत 25 जनवरी सुबह 11 बजे से होगी और नॉमिनेशन 1 फरवरी दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जाएंगे. वहीं, राजू ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, नामांकन भरने के दौरान उम्मीदवार के साथ जाने वाले लोगों की संख्या पांच से घटाकर दो कर दी गई है जबकि वाहनों की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है.

उम्मीदवार ऑनलाइन भी भर सकते हैं नामांकन पत्र

वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी नामांकन पत्र उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इन्हें ऑनलाइन भर सकते हैं और नोटरी द्वारा सत्यापित हलफनामे के साथ उसे जमा करा सकते हैं.

पढ़ें: assembly elections 2022 : प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद

पंजाब में 20 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 फरवरी को होगा और मतों की गिनती अन्य राज्यों के साथ ही 10 मार्च को की जाएगी. पंजाब में कांटे की टक्कर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के बीच है. इसके अलावा बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन भी मैदान में है. बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हाथ मिलाया है. किसान आंदोलन से निकला संयुक्त समाज मोर्चा भी पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.