नई दिल्ली : नोएल टाटा (Noel Tata) ने इस महीने के शुरू में टाटा समूह में अपनी कार्यकारी जिम्मेदारियों को त्याग दिया. उन्होंने वरिष्ठ कर्मियों के लिए सेवानिवृत्ति नीति के अनुरूप, 65 वर्ष की आयु का होने के बाद टाटा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक का पद छोड़ दिया. टाटा समूह कार्यकारी निदेशकों को 65 की आयु पर कार्यकारी पदों से और 70 की आयु पर सभी बोर्ड पदों से सेवानिवृत्त होने का आदेश देता है.
हालांकि नोएल टाटा ट्रेंट, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प, वोल्टास और टाटा इंटरनेशनल के चेयरमैन के रूप में एक गैर-कार्यकारी पद पर बने रहेंगे. नोएल टाटा वह टाइटन के वाइस चेयरमैन भी हैं.
बता दें कि नोएल, नवल और सिमोन टाटा के बेटे हैं और रतन व जिमी टाटा के सौतेले भाई हैं. नोएल टाटा सूचीबद्ध ट्रेंट लिमिटेड के तहत समूह के खुदरा उपक्रमों का नेतृत्व कर रहे हैं. ट्रेंट लिमिटेड वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार बाजार फ्रेंचाइजी की मालिक है. इतना ही नहीं कंपनी का स्पेनिश रिटेलर इंडिटेक्स के साथ एक सफल संयुक्त उद्यम भी है. इंडिटेक्स जारा और मास्सिमो दुती रिटेल चेन की मालिक हैं.
ये भी पढ़ें - एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया दिसंबर तक पूरा करने का प्रयास : सचिव
अधिकारियों ने बताया कि नोएल टाटा ट्रेंट, वोल्टास और टाइटन सहित सभी बोर्डों में एक बड़ी रणनीतिक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. उनके टाटा ट्रस्ट में अधिक सक्रिय होने की भी संभावना है.