श्रीनगर : स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इस बारे में संभागीय आयुक्त विजय कुमार विधूड़ी (Divisional Commissioner Vijay Kumar Bidhuri) ने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जगह की कमी के कारण श्रीनगर में मुख्य कार्यक्रम का स्थान एसके स्टेडियम से बदलकर ऐतिहासिक बख्शी स्टेडियम कर दिया गया है क्योंकि इस साल प्रशासन को इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भागीदारी की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर घाटी में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा और इंटरनेट सेवाएं भी सुचारू रूप से काम करेंगी.
उन्होंने लोगों को कल सुबह 6 बजे बॉटनिकल गार्डन से निकलने वाली तिरंगा रैली में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया और 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह सभी के लिए खुला निमंत्रण है.' उन्होंने कहा कि पूरे कश्मीर में 77वें स्वतंत्रता समारोह के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपेक्षित सुरक्षा और अन्य उपाय किए गए हैं.
बडगाम में तिरंगा रैली निकाली गई - जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें खिलाड़ियों, एनजीओ स्वयंसेवकों और सुरक्षा कर्मियों सहित सभी क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया. रैली के मद्देनजर बडगाम स्टेडियम से पुराने बस स्टैंड तक जुलूस निकालते समय प्रतिभागियों ने तिरंगा लहराया. जिलाधिकारी अक्षय लाब्रू ने कहा, टहमें वास्तव में लोगों की संख्या में कटौती करनी पड़ी क्योंकि भारी भीड़ जुट रही थी और सड़कों पर जगह सीमित थी. तिरंगा रैली के दौरान पूरे बडगाम शहर में जय हिंद के नारे सुने जा सकते थे.' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अगस्त को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने का आग्रह किया था. उन्होंने लोगों से कहा था कि तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें - भारत-पाक को ईमानदारी से बात करने की जरूरत, युद्ध से हल नहीं होता : फारूक अब्दुल्ला
(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)