वाराणसी: इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है और हर रोज कहीं ना कहीं शादी विवाह में लोग शरीक भी हो रहे हैं, लेकिन जल्द ही 1 महीने के लिए शादी विवाह और शुभ कार्यों पर रोक लगने वाली है, क्योंकि खरमास की शुरुआत होने जा रही है. ज्योतिषाचार्य विमल जैन के मुताबिक खरमास की शुरुआत हो रही है.
भारतीय ज्योतिष में सूर्यग्रह का नवग्रहों में प्रमुख स्थान है. ज्योतिर्विद विमल जैन ने बताया कि सूर्यग्रह वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से खरमास प्रारम्भ हो जाएगा. वर्ष में दो बार खरमास पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खरमास में समस्त मांगलिक कृत्य स्थगित हो जाएंगे. सूर्यग्रह का राशि परिवर्तन शुक्रवार, 16 दिसम्बर को दिन में 9 बजकर 58 मिनट पर होगा. सूर्यग्रह शनिवार, 14 जनवरी 2023 को रात्रि 8 बजकर 45 मिनट तक धनु राशि में रहेंगे तत्पश्चात् मकर राशि में प्रवेश करेंगे. संक्रान्ति का पुण्यकाल रविवार, 15 जनवरी 2023 को सूर्योदय से दिन में 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.
16 दिसंबर 2022 से खरमास (Kharmas 2022) के बारे में विमल जैन ने बताया कि सूर्य वृश्चिक राशि में, चन्द्रमा सिंह राशि में, मंगल वृषभ राशि में, बुध, शुक्र धनु राशि में, गुरु-मीन राशि में शनि-मकर राशि में, राहु मेष राशि में केतु-तुला राशि में विराजमान रहेंगे ग्रहों के योग के अनुसार विश्व में अकल्पित व अप्रत्याशित घटनाएँ एवं राजनैतिक उथलपुथल, देश-विदेश के राजनैतिक घटनाक्रम में अचानक तेजी से नये स्वरूप व गतिविधियाँ देखने को मिलेगी.
शेयर, वायदा व धातु बाजार में विशेष घटाव बढ़ी व उतार-चढ़ाव तथा जलयान वायुयान के दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. कई देशों में सत्ता परिवर्तन की भी खींचतान चलेगी. मौसम में भी अजीबो-गरीबों परिवर्तन होगा. दैविक आपदाएँ भी प्रभावी रहेंगी. आर्थिक व राजनैतिक घोटाले भी शासक - प्रशासक पक्ष के लिए सिरदर्द बनेंगे.
इन 12 राशियों पर भी पड़ेगा असर-
- मेष– आरोग्य सुख में कमी, परिवारिक सम्बन्धों में कटुता विरोधियों का वर्चस्व पठन-पाठन में अरुचि, धनहानि की आशंका.
- वृषभ- आपसीजनों से मतभेद विरोधी प्रभावी होने की दिशा में प्रयासरत, लाभ का मार्ग अवरुद्ध वाहन से चोट संभव.
- मिथुन- आर्थिक पक्ष में असन्तोष उलझनें प्रभावी कर्ज से परेशानी बाहन से चोट चपेट दुर्घटना की आशंका मान हानि.
- कर्क- धर्म अध्यात्म के प्रति आस्था दाम्पत्य जीवन सुखद शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता निजी इच्छापूर्ति सुसमाचार से खुशी.
- सिंह- आरोप-प्रत्यारोप का सामना व्यवहार में लापरवाही हानिकारक पारिवारिक कठिनाइयाँ अकेलेपन की अनुभूति.
- कन्या- लाभ में बाधा, पारिवारिक अशांति विरोधी प्रभावी होने को दिशा में प्रयासरत, वाहन से चोट चपेट संभव.
- तुला- आय के नवीन स्रोत बौद्धिक क्षमता का विकास, किसी मुद्दे की उपस्थित तनाव समाप्त व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल.
- वृश्चिक- धनागम में व्यवधान आत्मविश्वास में कमी इच्छा के प्रतिकूल घटनाएं घटित यात्राअकुशल समस्या से परेशानी.
- धनु – शारीरिक कष्ट, परिवारिक सम्बन्धों में कटुता विरोधियों का वर्चस्व पठन-पाठन में अरुचि क्रोध की अधिकता.
- मकर - स्वास्थ्य शिथिलता स्पष्टवादिता घातक मित्रों से मन मुटाव आर्थिक हानि की आशंका भाग्योदय में बाधा व्यय की अधिकता.
- कुम्भ- आरोग्य सुख शुभ समाचार की प्राप्ति आकस्मिक लाभ स्पष्टवादिता आपके लिए हितकर मनोरंजन में रुचि.
- मीन - सुसमाचार मिलने से खुशी बहुप्रतीक्षित कार्य बनने से प्रसन्नता धनागम का सुअवसर आत्मीयजनों से अपेक्षित सहयोग.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में जंगली बिल्ली के हमले से आठ माह के मासूम की मौत