ETV Bharat / bharat

थियेटरों के फिर से खुलने पर फिल्म जगत आशावान, लेकिन कोई दीर्घकालिक योजना नहीं - covid-19

देश में कोरोना के मामलों के कम होने के बाद कई राज्यों में थियेटर खुल दिये गए हैं. इसकी वजह से अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' समेत कई अन्य फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज की जाएंगी.वहीं फिल्मजगत से जुड़े लोग आशावान होने के साथ-साथ चिंतित भी हैं.

थियेटरों
थियेटरों
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 8:34 PM IST

मुंबई : देश में कोविड के मामलों के कम होने के बाद कई राज्यों में थियेटर खुलने की वजह से अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' समेत कई अन्य फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज की जाएंगी. वहीं फिल्मजगत से जुड़े लोग आशावान होने के साथ-साथ चिंतित भी हैं. उनका कहना है कि वह इस बात को जानते हैं कि कोविड के दौर में आर्थिक सुधार की राह अनिश्चित है.

कोरोना वायरस के मामले कम होने के साथ ही, दिल्ली ने 50 फीसदी क्षमता के साथ थियेटरों को खोलने की इजाजत दे दी है. वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों ने भी सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति प्रदान की है.

धर्मा प्रोड्क्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता ने कहा, 'हम थियेटरों के पूर्ण क्षमता के साथ खुलने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. हम मौजूदा की अनिश्चितता से वाकिफ हैं. यह कवाहत की सेहत ही सबकुछ है अब और अहम हो गई है.'

मेहता ने कहा, 'दुनियाभर में चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान ही उम्मीद की किरण है. जब ज्यादातर आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा तब घर से निकलने पर सुरक्षा की भावना लौटेगी.'

फिल्मों के वितरकों और निर्माताओं ने इस महीने कई फिल्मों को रिलीज़ करने की घोषणा की है. अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार कहा कि उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को 3डी और 2डी में सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी. यह कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच थियेटर में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है.

रणजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं. यह फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज़ की जानी थी लेकिन उस समय महामारी के प्रकोप को देखते हुए इसकी रिलीज़ को 27 जुलाई तक टाल दिया गया था.

रिलांयस एंटरटेंमेंट समूह के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा कि दीर्घकालिक योजना काम नहीं करेगी. वह दो बड़ी फिल्मों सूर्यवंशी और '83' के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं.

सरकार ने कहा कि महामारी की अप्रत्याशित प्रकृति है इसलिए इन फिल्मों के रिलीज़ होने को लेकर चिंतित होना व्यर्थ है. भारत में अप्रैल-मई में कोविड की दूसरी लहर ने कहर ढाया था.

यह भी पढ़ें- मात्र 1,999 में बुक करिए पूरा सिनेमा थियेटर, ये कंपनी लाई कमाल का ऑफर

उन्होंने कहा, 'आप उन चीज़ों के लिए चिंतित हो सकते हैं जो आपके नियंत्रण में हैं. किसी को कोई स्पष्टता नहीं है और हमें स्वीकार करना चाहिए कि स्थिति व्यापक है और लोगों को स्थिति के अनुरूप ढलने वाला और चौकस होना चाहिए.'

पेन स्टूडियोज़ 'बेल बॉटम' के साथ-साथ आलिया भट्ट अभिनीत 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' और 'अटैक' फिल्मों के वितरक है. पेन स्टूडियोज़ के जयंतीलाल गड़ा ने कहा कि ये सभी फिल्में थियेटर में रिलीज़ की जाएंगी.

उन्होंने कहा, 'हम भविष्य को लेकर आशावान है. केंद्र और राज्य सरकार वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं. वे (थियेटरों को) फिर से खोलने की इजाजत तब देंगे जब स्थिति सामान्य और सुरक्षित होगी.'

उन्होंने कहा,' जो हो रहा है हम उसे समझने की कोशिश कर रहे हैं और उसके मुताबिक ही घोषणा करेंगे. मुझे उम्मीद है कि जब सामान्य स्थिति लौटेगी तो कारोबार अधिक होगा.'

साल भर से अधिक वक्त से सिनेमा घरों से होने वाला कारोबार प्रभावित है, क्योंकि पिछले साल मार्च में महामारी की वजह से थियेटरों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों को बंद करना पड़ा है.

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमआईए) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्य में थियेटरों को खोलने का आग्रह किया है.

(पीटीआई भाषा)

मुंबई : देश में कोविड के मामलों के कम होने के बाद कई राज्यों में थियेटर खुलने की वजह से अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' समेत कई अन्य फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज की जाएंगी. वहीं फिल्मजगत से जुड़े लोग आशावान होने के साथ-साथ चिंतित भी हैं. उनका कहना है कि वह इस बात को जानते हैं कि कोविड के दौर में आर्थिक सुधार की राह अनिश्चित है.

कोरोना वायरस के मामले कम होने के साथ ही, दिल्ली ने 50 फीसदी क्षमता के साथ थियेटरों को खोलने की इजाजत दे दी है. वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों ने भी सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति प्रदान की है.

धर्मा प्रोड्क्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता ने कहा, 'हम थियेटरों के पूर्ण क्षमता के साथ खुलने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. हम मौजूदा की अनिश्चितता से वाकिफ हैं. यह कवाहत की सेहत ही सबकुछ है अब और अहम हो गई है.'

मेहता ने कहा, 'दुनियाभर में चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान ही उम्मीद की किरण है. जब ज्यादातर आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा तब घर से निकलने पर सुरक्षा की भावना लौटेगी.'

फिल्मों के वितरकों और निर्माताओं ने इस महीने कई फिल्मों को रिलीज़ करने की घोषणा की है. अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार कहा कि उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को 3डी और 2डी में सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी. यह कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच थियेटर में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है.

रणजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं. यह फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज़ की जानी थी लेकिन उस समय महामारी के प्रकोप को देखते हुए इसकी रिलीज़ को 27 जुलाई तक टाल दिया गया था.

रिलांयस एंटरटेंमेंट समूह के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा कि दीर्घकालिक योजना काम नहीं करेगी. वह दो बड़ी फिल्मों सूर्यवंशी और '83' के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं.

सरकार ने कहा कि महामारी की अप्रत्याशित प्रकृति है इसलिए इन फिल्मों के रिलीज़ होने को लेकर चिंतित होना व्यर्थ है. भारत में अप्रैल-मई में कोविड की दूसरी लहर ने कहर ढाया था.

यह भी पढ़ें- मात्र 1,999 में बुक करिए पूरा सिनेमा थियेटर, ये कंपनी लाई कमाल का ऑफर

उन्होंने कहा, 'आप उन चीज़ों के लिए चिंतित हो सकते हैं जो आपके नियंत्रण में हैं. किसी को कोई स्पष्टता नहीं है और हमें स्वीकार करना चाहिए कि स्थिति व्यापक है और लोगों को स्थिति के अनुरूप ढलने वाला और चौकस होना चाहिए.'

पेन स्टूडियोज़ 'बेल बॉटम' के साथ-साथ आलिया भट्ट अभिनीत 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' और 'अटैक' फिल्मों के वितरक है. पेन स्टूडियोज़ के जयंतीलाल गड़ा ने कहा कि ये सभी फिल्में थियेटर में रिलीज़ की जाएंगी.

उन्होंने कहा, 'हम भविष्य को लेकर आशावान है. केंद्र और राज्य सरकार वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं. वे (थियेटरों को) फिर से खोलने की इजाजत तब देंगे जब स्थिति सामान्य और सुरक्षित होगी.'

उन्होंने कहा,' जो हो रहा है हम उसे समझने की कोशिश कर रहे हैं और उसके मुताबिक ही घोषणा करेंगे. मुझे उम्मीद है कि जब सामान्य स्थिति लौटेगी तो कारोबार अधिक होगा.'

साल भर से अधिक वक्त से सिनेमा घरों से होने वाला कारोबार प्रभावित है, क्योंकि पिछले साल मार्च में महामारी की वजह से थियेटरों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों को बंद करना पड़ा है.

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमआईए) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्य में थियेटरों को खोलने का आग्रह किया है.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.